herzindagi
Chikankari winter suits

Winter Suit Designs: सर्दियों में ऑफिस पहनने के लिए बेस्ट हैं ये सलवार-सूट, आप भी करें वार्डरोब में शामिल

Office wear salwar suit for winter: यदि आप भी ठंड शुरू होने के साथ अपने ऑफिस लुक को लेकर परेशान होने लगी हैं, तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी सलवार-सूट दिखाने जा रहे हैं। जो कि ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 21:06 IST

नवंबर का महीना शुरू होने के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में अब वार्डरोब के कपड़ों को अपडेट करने का भी समय आ गया है। अब बाजारों में भी वुलन फैब्रिक का कलेक्शन देखने को मिलेगा। इस मौसम में ठंड से बचाव करना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा हम बहुत जल्दी बीमार होने लगते हैं। खासकर यदि आप ऑफिस गोइंग हैं तो फिर तो यह आपके और भी ज्यादा चिंता की बात है। आखिर हर रोज क्या पहनकर ऑफिस जाएं। सुबह उठने के बाद ऑउटफिट को लेकर बहुत सोचना पड़ता है। यदि आप भी इसी तरह की परेशानी का सामना करती हैं तो आज हम आपको इस लेख में सर्दियों में पहनने के कुछ डिफरेंट फैब्रिक वाले सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कैरी करके अपना ऑफिस लुक क्लासी और स्टाइलिश बना सकती हैं। यह सूट घंटों पहने रहने के बावजूद भी कम्फर्टेबल रहेंगे। आइए फिर देख लेते हैं सर्दियों में ऑफिस पहनकर जाने के लिए कैसे सूट बेस्ट रहेंगे।

वेलवेट सूट

वेलवेट फैब्रिक विंटर के लिए बेस्ट रहता है। ऐसे में आप वेलवेट सूट को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। वेलवेट काफी सॉफ्ट फैब्रिक होता है। ऐसे में इसको कैरी करने के बाद आपको बॉडी में भी काफी लाइट फील होता है। साथ ही, वेलवेट सूट कैरी करने के बाद लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। आप इस सर्दियों के सीजन में ऑफिस के लिए इस तरह का पेंट और मंडारिन कॉलर कुर्ती सेट को ऑफिस में पहनने के लिए खरीद सकती हैं। इसके संग आप स्टड इयररिंग्स कैरी करके हेयर को ओपन रखें। वेलवेट सूट में आपको कई डिजाइन और कलर मिल जाएंगे। इस सूट के कुर्ते के फ्रंट में सिक्विन वर्क किया गया है।

velvet suit

पश्मीना वुलन सूट

विंटर में ऑफिस पहनकर जाने के लिए इस तरह का पश्मीना प्लाजो सूट सेट भी बेस्ट है। इस सूट पर फ्लोरल और मिरगान का वर्क किया गया है। ऐसे में लुक और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहा है। यह सूट हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। आप इस सूट को ऑफिस में सर्दी के मौसम में पहनकर आसानी से जा सकती हैं। साथ ही, इन सूट का फैशन भी कभी आउट नहीं होता है। प्लेन कुर्ते के संग लाइनिंग का प्लाजो और वर्क वाला दुपट्टा पेयर किया गया है। साथ में आप इसके हाई हील्स और झुमकी पहनें।

ये भी पढ़ें: Woolen kurti: मात्र 300 रुपये में खरीदें ये वूलन कुर्ती, दिखेंगी स्टाइलिश

semi wollen suit

सेमी वुलन चिकनकारी वर्क सूट

शुरुआत की हल्की सर्दियों के लिए सेमी वुलन सूट बेस्ट रहते हैं। इनमें आपका लुक भी स्टाइलिश लगता है और ठंड भी नहीं लगती है। इसे आप ऑफिस में पहनकर जाएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा। ब्लैक कलर के इस सूट के फ्रंट में ब्लू कलर का चिकनकारी थ्रेड वर्क किया गया है। साथ की कुर्ते और पेंट के बॉर्डर पर मैचिंग एम्ब्रॉयडरी भी की गई है। जबकि दुपट्टा प्लेन रखा है। इस तरह के सूट ऑफिस में घंटों पहनकर आसानी से काम किया जा सकता है। इसके संग आप लांग ऑक्सीडाइज झुमके कैरी करें।

ये भी पढ़ें: Woolen Kurti For Women: सर्दी आने से पहले खरीदें ये क्लासी वूलन कुर्तियां, ऑफिस वियर के लिए हैं बेस्ट

lucknawi kadahi suit

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/Clora Creation/Stencil women/Safaa

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।