हर कोई त्योहारों के खास मौके पर अपना लुक अट्रैक्टिव बनाता है। खासकर यंग गर्ल्स अपने लुक को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं। हर लड़की फेस्टिव सीजन में अपना लुक गर्ल्स ग्रुप में सबसे हटके देखना चाहती है। जिसके चलते लड़कियां अपने ऑउटफिट सलेक्शन को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। यदि आपको भी इस साल अपने फेस्टिव लुक को अट्रैक्टिव बनाना है तो आज हम आपको लांग सूट सेट्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपने वार्डरोब में शामिल करके अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं।
सलवार-सूट का यह डिजाइंस हर त्योहारों के मौके पर आपका लुक खास बना देगा। अगर आप भी अपने फेस्टिव लुक को लेकर एक्साइटेड हैं, तो यंग गर्ल्स अपने वार्डरोब में इस तरह के लांग सूट को शामिल कर सकती हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक ट्रेडिशनल नजर आएगा। इस तरह के सूट हर मौसम में पहनने पर आरामदायक रहते हैं।
इस तरह के लांग स्ट्रेट कट प्लेन एम्ब्रॉयडरी सूट कैरी करने के बाद आपको काफी एलिगेंट लुक देते हैं। पिंक कलर के प्लेन सूट पर सिल्वर कलर की एम्ब्रॉडरी काफी जंच रही है। इस प्लेन सूट के संग लहरिया दुपट्टा पेयर किया गया है। ऐसे में यह सूट का पेयर देखने में काफी सुंदर लग रहा है। इसके संग आप सिल्वर कलर की जरकन झुमकी पहनें। हेयर स्टाइल को आप कर्ल करके बालों को ओपन रखें। यह सूट आप गणेश चतुर्थी और दिवाली के मौके पर भी पहन सकती हैं।
यदि आपकी हाइट लंबी है तो आपके लिए इस तरह का स्ट्रेट कट सूट बेस्ट रहेगा। यह सूट त्योहारों के सीजन में आपका लुक क्लासी बना देगा। इस प्लेन सूट की नेकलाइन पर थ्रेड वर्क किया गया है। जबकि बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी हुई है। इस प्लेन सिल्क सूट के संग सिल्क जरी वर्क का दुपटा पेयर किया गया है। इस सिंपल सूट के संग आप लांग चांद बाली झुमके पहने हुए हैं, जो कि लुक को और भी ज्यादा ग्रेसफुल बना देंगे। साथ में आप माथे पर बिंदी और बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। ऐसे में आपका फेस्टिव लुक रेडी हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Cotton Straight Suit के ये डिजाइंस आपको देंगे कूल और स्टाइलिश लुक
यंग गर्ल्स यदि फेस्टिव लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो उसके लिए आप इस तरह का ऑर्गेंजा फैब्रिक वाला थ्रेड वर्क सूट ले सकती हैं। इस लाइट पिंक कलर के यॉक पर मल्टीकलर थ्रेड से वर्क किया गया है। साथ में पेंट और प्लेन दुपट्टा पेयर किया गया है। इस सूट के संग आप भी मोजड़ी जूती पहन सकती हैं। इस सूट के लग बिग झुमके आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देंगे। आप हेयर स्टाइल को स्ट्रेट करके ओपन रख सकती हैं। ऐसे में यंग गर्ल्स त्योहारों पर इस तरह के ऑर्गेंजा सूट को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें।
ये भी पढ़ें: Organza Suit For Office: ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।