सोनम कपूर आहूजा के स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट करने के लिए ये टिप्स आएंगे काम

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपनी बॉडी के शेप के अनुसार ही कपड़े पहनने चाहिए और उसकी स्टाइलिंग के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की ही चीजें स्टाइल करनी चाहिए।

sonam kapoor ahuja stylish looks recreate in hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं, लेकिन बदलते दौर में ये काम कई बार हमें बेहद मुश्किल नजर आने लगता है। स्टाइल के मामले में कोई भी एक्ट्रेस किसी दूसरी से कम नहीं हैं। वहीं इनके लुक्स से फैंस इतने प्रभावित हो जाते हैं कि इसे अपने अंदाज में न जाने कितनी ही तरह से रीक्रिएट करते हैं। बात अगर एक्ट्रेसेस की करें तो फैशन सेंस और स्टाइल के मामले में सोनम कपूर अपनेआप में ही एक दिवा हैं।

इनके स्टाइलिश अवतार को आप भी अगर रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेसेस के कुछ स्टाइलिश लुक्स और बताएंगे उन्हें रीक्रिएट करने का आसान तरीका। साथ ही बताएंगे इन लुक्स से जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक दिखे आकर्षक।

रेडी मेड साड़ी

आजकल इंस्टेंट चीजों का दौर है। वहीं इस खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न रेडी मेड स्टाइल साड़ी को डिजाइनर जे.जे वाल्या ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता डिजाइन आपको मार्केट में 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बोल्ड कलर की लिपस्टिक को चुन सकती हैं। वहीं बालों के लिए आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

हैवी लहंगा

मल्टी कलर के इस खूबसूरत थ्रेड वर्क लहंगे को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये से लेकर 10000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप रेड, स्किन,गोल्डन और व्हाइट कलर का ब्लाउज बनवा सकती हैं। वहीं ज्वेलरी के लिए आप ग्रीन स्टोन वाली कुंदन ज्वेलरी को ही चुनें।इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो तेजस्वी प्रकाश के इन लुक्स को करें ट्राई

क्लासी ब्लैक सूट

classy black suit

ब्लैक कलर हमारी बॉडी को सही आकार देने में मदद करता है। बता दें कि इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह का सूट आप प्लेन फैब्रिक खरीदकर कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।

HZ Tip : सूट की लेंथ को आप फ्लोर टच तक बनवाएं और अनारकली में आप ज्यादा से ज्यादा कलियां दें। साथ ही सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करना अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको सोनम कपूर आहूजा के स्टाइलिश लुक्स और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP