Sleeves Designs For Heavy Arms: मोटी और थुलथुली बाजू को पतला दिखाने में मदद करेंगे स्लीव्स के खूबसूरत डिजाइंस

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग करते समय बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

sleeves designs for bulky and heavy arms

रोजाना पहनने हो या किसी ओकेजन के लिए कम्फ़र्टेबल लुक को कैरी करना हो। इसके लिए सलवार-कमीज बेस्ट ऑप्शन होता है। आमतौर पर कमीज के डिजाइंस में आपको काफी तरह की वेरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि स्टाइलिश दिखने के लिए आप स्लीव्स को भी कस्टमाइज कर सकती हैं।

stylish sleeves

ज्यादातर मोटी या थुलथुली बाजू को पतला दिखाने के लिए भी आपको स्लीव्स के लिए सही डिजाइन का चुनाव करना जरूरी होता है। तो आइये देखते हैं सलवार-सूट की स्लीव्स के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

हैंगिंग स्लीव्स डिजाइन

hanging sleeves

हैंगिंग स्लीव्सदेखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है। इस तरह की स्लीव्स में शोल्डर से लेकर पूरी लेंथ तक में कट होता है। वहीं यह कट अंदर की तरफ से लगाया जा सकता है। ज्यादातर इस तरह की स्लीव्स दुपट्टे के फैब्रिक से बनाई जाती है। कस्टमाइज लुक पाने के लिए यह डिजाइन परफेक्ट रहेगा।इसे भी पढ़ें:Poncha Designs: सिंपल सलवार-सूट लुक को खास और फैंसी बनाने में मदद करेंगे पोंचें के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

बटन डिजाइन स्लीव्स

button design sleeves

बटन में आपको कई तरह के डिजाइंस मिल जाएंगे। वहीं इसमें आप 5 से 10 बटन एक ही हाथ के कोहनी से लेकर कलाई तक लगा सकते हैं। इसमें आपको स्टोन से लेकर ज्वेलरी स्टाइल में काफी तरह के बड़े या छोटे आकार के बटन आसानी से मिल जाएंगे। इसके लिए आपको स्लीव्स को फुल बनवाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें

कट आउट स्लीव्स डिजाइन

cut out sleeves

कट आउट में आपको कई तरह की स्लीव्स देखने को मिल जाएंगी। वहीं इसमें आप एक से ज्यादा कट भी लगा सकते हैं। कट आउट पैटर्न में अगर आपआर्म फैटको छुपाना चाहती हैं तो इसकी कटाई छोटे से छोटे आकार में करें। चाहे तो इसमें आप छोटे साइज की लटकन या पोटली बटन भी बनाकर लगा सकती हैं।

button sleeves

अगर आपको स्लीव्स के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: bryoung, paisa wasool

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP