रोजाना पहनने हो या किसी ओकेजन के लिए कम्फ़र्टेबल लुक को कैरी करना हो। इसके लिए सलवार-कमीज बेस्ट ऑप्शन होता है। आमतौर पर कमीज के डिजाइंस में आपको काफी तरह की वेरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि स्टाइलिश दिखने के लिए आप स्लीव्स को भी कस्टमाइज कर सकती हैं।
ज्यादातर मोटी या थुलथुली बाजू को पतला दिखाने के लिए भी आपको स्लीव्स के लिए सही डिजाइन का चुनाव करना जरूरी होता है। तो आइये देखते हैं सलवार-सूट की स्लीव्स के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-
हैंगिंग स्लीव्स डिजाइन
हैंगिंग स्लीव्सदेखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है। इस तरह की स्लीव्स में शोल्डर से लेकर पूरी लेंथ तक में कट होता है। वहीं यह कट अंदर की तरफ से लगाया जा सकता है। ज्यादातर इस तरह की स्लीव्स दुपट्टे के फैब्रिक से बनाई जाती है। कस्टमाइज लुक पाने के लिए यह डिजाइन परफेक्ट रहेगा।इसे भी पढ़ें:Poncha Designs: सिंपल सलवार-सूट लुक को खास और फैंसी बनाने में मदद करेंगे पोंचें के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें
बटन डिजाइन स्लीव्स
बटन में आपको कई तरह के डिजाइंस मिल जाएंगे। वहीं इसमें आप 5 से 10 बटन एक ही हाथ के कोहनी से लेकर कलाई तक लगा सकते हैं। इसमें आपको स्टोन से लेकर ज्वेलरी स्टाइल में काफी तरह के बड़े या छोटे आकार के बटन आसानी से मिल जाएंगे। इसके लिए आपको स्लीव्स को फुल बनवाना चाहिए।
कट आउट स्लीव्स डिजाइन
कट आउट में आपको कई तरह की स्लीव्स देखने को मिल जाएंगी। वहीं इसमें आप एक से ज्यादा कट भी लगा सकते हैं। कट आउट पैटर्न में अगर आपआर्म फैटको छुपाना चाहती हैं तो इसकी कटाई छोटे से छोटे आकार में करें। चाहे तो इसमें आप छोटे साइज की लटकन या पोटली बटन भी बनाकर लगा सकती हैं।
अगर आपको स्लीव्स के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: bryoung, paisa wasool
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों