ब्लाउज की स्लीव्स के ये डिजाइंस लगाएंगे आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको छोटी-छोटी डिटेल्स का खास ख्याल रखते हुए ही आउटफिट्स को स्टाइल करना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्स के लुक्स देख सकती हैं।

 
blouse sleeves design

मार्केट में आजकल आपको ब्लाउज के कई डिजाइंस मिल जाएंगे, जिन्हें आप साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ स्टाइल कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको आजकल रेडीमेड में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। आप चाहे तो परफेक्ट डिजाइन और फिटिंग के लिए फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्लीव्स के लिए आकर्षक डिजाइन चुनना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज की स्लीव्स के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस, जिन्हें आप साड़ी से लेकर लहंगे या शरारा तक के साथ पहन सकती हैं।

हैंगिंग स्लीव्स डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

स्टाइलिश और अलग लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से आप हैंगिंग स्लीव्स के डिजाइन को बनवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आप न केवल साड़ी बल्कि धोती स्टाइल स्कर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल करें। बालों के लिए भी स्लीक हेयर स्टाइल चुनें।इसे भी पढ़ें : Style DIY: सिंपल ब्लाउज को हैवी बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, दिखेंगी स्टाइलिश

पफ स्लीव्स डिजाइन

अगर आपकी बाजू पतली हैं तो इस तरह की स्लीव्स आपकी आर्म्स को परफेक्ट लुक देने में मदद करेगी। इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह में आपको रेडीमेड वैरायटी लगभग 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के ब्लाउज के साथ आप गले में चोकर और मैचिंग स्टड्स को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें : चौड़े कंधे हैं तो भूलकर भी न करें स्टाइलिंग से जुड़ी ये गलतियां, लुक हो जाएगा खराब

गोटा-पट्टी वर्क डिजाइन स्लीव्स

gota patti sleeves

आजकल गोटा-पट्टी डिजाइन लेस काफी पसंद की जा रही है। इस तरह के फुल स्लीव्स ब्लाउज आप आर्म फैट को छुपाने के लिए मदद करेंगे। इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर गौरांग द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: स्लीव्स के लिए आप मल्टी लेयर डिजाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं।

अगर आपको ब्लाउज की स्लीव्स के ये नए डिजाइंस और इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP