herzindagi
easy hair styles for curly hair

घुंघराले बालों पर खूब जचेंगे ये आसान और स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स

बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको चेहरे के आकार के हिसाब से हेयर स्टाइल को चुनें और इसके लिए आप आउटफिट के पैटर्न को भी ध्यान में रखें।
Editorial
Updated:- 2024-01-17, 18:57 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम अपने लुक को कई तरीके से स्टाइल करते हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो हेयर स्टाइल काफी खास होता है और परफेक्ट लुक पाने के लिए आपको फेस शेप के अनुसार ही हेयर स्टाइल को चुनना चाहिए।

चेहरे के आकार के अलावा हेयर टेक्सचर का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं घुंघराले बालों के लिए आसान से हेयर स्टाइल्स और बताएंगे इन हेयर लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

ओपन हेयर लुक 

open hair style for curly hair

कर्ली हेयर देखने में काफी क्यूट लुक देने में मदद करते हैं। वहीं अगर आप इन्हें ओपन रखना चाहती हैं तो एक बार बालों को 2 भागों में बांट लें और फिर हेयर स्प्रे की मदद से इसे सेट कर लें। ऐसा करने से आपके कर्ली हेयर एक जगह सेट हो जाएंगे और परफेक्ट लुक देने में मदद करेंगे।

 इसे भी पढ़ें: पतले बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल 

messy braid for curly hair

मेसी लुक आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरीके के हेयर लुक आप साड़ी से लेकर किसी भी ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश नजर आएगा। आप चाहे तो फ्रंट हेयर के लिए ट्विस्टिंग ब्रेड बना सकती हैं। चोटी के लिए आप बारीक वाले बीड्स को लगा सकती हैं।

हाफ ओपन हेयर स्टाइल 

half open look

ओपन हेयर स्टाइल पसंद करती हैं तो इस तरह से आप केवल फ्रंट या साइड के कुछ भाग में बालों को लेकर पिन की मदद से सेट कर सकती हैं। वहीं अगर आपका चेहरा भारी है यानी चबी है तो आप आगे की ओर फ्लिक्स छोड़ सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

हाई अप डू बन हेयर स्टाइल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

यह विडियो भी देखें

 

अगर आप बालों को समेट कर बांधना पसंद करती हैं तो इस तरीके से कंघी करके हाई अप-डू बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इस तरीके के हेयर स्टाइल को किसी भी ट्रेडिशनल वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक के साथ पहन सकती हैं।

 

 

अगर आपको घुंघराले बालों के लिए ये इजी हेयर स्टाइल्स और इन्हें बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।