Hariyali Teej पर पत्नी को दिलाएं Morpankh Payal, देखें डिजाइंस

तीज त्योहार पर कपड़ों के साथ-साथ जरूरी है कि आप अच्छी ज्वेलरी को स्टाइल करें। ऐसे में आप मोर पंख पायल को अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं। इससे पत्नी खुश और उनके पैर अच्छी नजर आएगी।
image

जब भी तीज-त्योहार की बात आती है, तो पत्नी को अक्सर कुछ न कुछ गिफ्ट चाहिए होता है। ऐसे में आप हरियाली तीज के मौके पर मोर पंख डिजाइन वाली पायल को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह की पायल पहनकर आपकी पत्नी खुश हो जाएगी। साथ ही, उनके पैर भी अच्छे नजर आएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप सबसे सुंदर गिफ्ट वाली पायल को पत्नी को खरीदकर दें। इससे आपकी पत्नी त्योहार पर काफी खुश हो जाएगी।

मोर पंख वाली पायल डिजाइन

आप अपनी पत्नी को तस्वीर में नजर आने वाली पायल को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, कुछ अलग तरह के डिजाइन को देखकर आपकी पत्नी खुश हो जाएगी। इसमें आपको लॉक डिजाइन पर मोर और बड़े-बड़े पंखों का डिजाइन मिलेगा। इसमें स्टोन और घुंघुरू नजर आएंगे। ऐसे में पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। आप इस तरह की पायल को त्योहार पर गिफ्ट करके अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं।

Mor pankh payal

हैवी डिजाइन वाली मोर पंख पायल

पत्नी को सुंदर दिखाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप हैवी डिजाइन वाली मोर पंख पायल को खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह की पायल में आपको मोर पंख वाला डिजाइन पूरी पायल में मिलेगा। साथ ही, इसे मोर के पंख वाले कलर के साथ तैयार किया जाता है। इससे पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। आप इस तरह की पायल को खरीदकर अपने हाथों से पत्नी को पहनाएं वो अच्छी नजर आएंगी।

Payala designs ideas

इसे भी पढ़ें: Anklet Designs: पतली चेन वाली और खूबसूरत पायल खरीदना चाहती हैं? तो ये डिजाइन जीत लेगी आपका दिल

सिंपल डिजाइन वाली मोर पंख पायल

सिंपल लेकिन दिखने में अच्छी लगती है सिंपल डिजाइन वाली मोर पंख पायल। इस तरह की पायल में आपको बीच में मोर पंख का डिजाइन मिलेगा। इससे यह पहनने के बाद सेंटर पर आएगा, जिससे आपकी पत्नी के पैर सुंदर नजर आएंगे। आप भी इस तरह की पायल को खरीदकर अपनी पत्नी को इस बार हरियाली तीज पर गिफ्ट करें। इसे देखकर वो खुश हो जाएंगी।

Simple payal (4)

इसे भी पढ़ें:Shankh Payal Designs: पैरों की सुंदरता में लगेंगे चार चांद, पहनें शंख पायल

इस बार हरियाली तीज पर चांदी की पायल को गिफ्ट करें। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी नजर आएगी। साथ ही, आपकी पत्नी खुश हो जाएगी। इसे आप बाजार से जाकर खरीद सकते हैं या ज्वेलर से अलग तरह के डिजाइन में तैयार कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon, Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP