Silver Jhumka Design for Girl: महिलाओं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। क्योंकि समय के साथ-साथ फैशन बदलता रहता है और इंडस्ट्री में नए-नए आउटफिट्स या फिर आते रहते हैं। लेकिन कुछ एक्सेसरीज ऐसी भी होती हैं, जिनका ट्रेंड हमेशा बना रहता है जैसे- इयररिंग्स, चोकर, झुमके आदि। लेकिन झुमके एक ऐसी एक्सेसरीज है, जिसे आप हर ड्रेसेस के साथ कैरी कर सकती हैं। हालांकि, आपको बाजार में कई तरह के झुमके मिल जाएंगे जैसे- गोल्डन झुमके, सिल्वर झुमके, चांदी के झुमके आदि।
लेकिन आजकल सिल्वर झुमकियों को पहनने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है, जिसे आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ आसानी से पहन सकती हैं। लेकिन अगर आपके डिजाइन समझ नहीं आ रहे हैं, तो आप झुमके के ट्रेंडी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
राउंड शेप झुमके (Round Jhumka Earrings Designs)
आप सिंपल झुमके न खरीदकर राउंड शेप में झुमके खरीद सकती हैं। क्योंकि आजकल राउंड शेप झुमके पहनने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। इन झुमकियों में आपको गोल, राउंड, चकोर आई कई शेप या फिर चांद शेप में कई तरह के झुमके आसानी से मिल जाएंगे।
लेकिन आप इसके डिजाइन अपने चेहरे के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं। जैसे अगर आपका चेहरा थोड़ा छोटा है, तो आप मीडियम साइज के झुमके खरीद सकती हैं। वहीं, अगर आपका चेहरा गोलाई में है, तो बड़े झुमकों का चुनाव कर सकती हैं। इसके अलावा, आप छोटे यानि सिंगल झुमर के झुमके भी खरीद सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-किस तरह के चेहरे पर अच्छे लगते है तीन लेयर वाले झुमके, जानें क्या है ट्रेंड
स्टोन झुमकी (Stone Jhumkas Designs)
अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेसेस में शरार सूट पहन रही हैं, तो आप स्टोन डिजाइन में झुमकियां सेलेक्ट कर सकती हैं। शरारा सूट या सलवार सूट पर स्टोन झुमके न सिर्फ अच्छे लगेंगे बल्कि यह आपको एक स्टाइलिश लुक भी देंगे। (सलवार सूट के साथ दुपट्टा ड्रेप के स्टाइल) आपको बाजार में एक स्टोन में, दो स्टोन में कई तरह की झुमकियों के डिजाइन मिल जाएंगे। इसके डिजाइन आप अपनी ड्रेस के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं।
लॉन्ग झुमकियां (Long Jhumkas Designs)
आपको सिल्वर कलर में कई तरह के झुमके मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कोई हैवी सूट पहन रही हैं तो यकीनन इसके साथ बड़े झुमके अच्छे लगेंगे। क्योंकि लॉन्ग झुमकियां आपको पार्टी वियर लुक देने का काम करते हैं, जिसे आप पार्टी वियर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ सहारी चैन के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आपको बाजार में लॉन्ग इयररिंग्स में कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी जैसे- लॉन्ग डबल झुमकियां, लॉन्ग चैन झुमकियां आदि।
मिरर वर्क झुमके (Mirror Work Jhumka Earrings)
इसके अलावा, आप मिरर वर्क झुमके भी खरीद सकती हैं। क्योंकि मिरर वर्क झुमके में आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे जैसे- गोल मिरर वर्क डिजाइन, राउंड शेप मिरर डिजाइन आदि। बता दें कि आमतौर पर मिरर वर्क झुमके में मिरर से डिजाइन बने होते हैं। यह देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। (इन आसान तरीकों से बनाएं स्टाइलिश इयररिंग्स)
हालांकि, ये झुमके अन्य इयररिंग के मुकाबले थोड़े हैवी होते हैं। आप इसे साड़ी के साथ आसानी के पहन सकती हैं या फिर हैवी लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मिरर वर्क झुमके को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इन दिनों डिफरेंट कलर्स व डिजाइन का भी यूज किया जाने लगा है। अगर आप चाहें तो इसे भी खरीद सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-साड़ी के साथ पहनें ये डिजाइनर झुमके, लगेंगी स्टाइलिश
आपको ये तमाम डिजाइन आसानी से बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से आसानी से खरीद सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Crediit-(@Instagram, amazon and Freepik)
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों