herzindagi
stone silver bracelet

हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे ये Silver Bracelet, देखें न्यू डिजाइंस

Silver bracelets designs: यदि आप भी अपने हाथों की सुंदरता में चार-चांद लगाना चाहती हैं, तो आज हम आपको सिल्वर कलर ब्रासलेट के कुछ न्यू डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी ऑउटफिट संग पेयर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 21:30 IST

किसी भी ऑउटफिट के संग जबतक ज्वेलरी अट्रैक्टिव पेयर नहीं की जाए तो लुक परफेक्ट नहीं नजर आता है। आजकल लड़कियां हाथों में बैंगिल्स के बजाय ब्रासलेट कैरी करना पसंद कर रही हैं। यह हाथों में कैरी करने के बाद आपके हाथों की सुंदरता को भी बढ़ा देते हैं। इन ब्रासलेट को आप हर तरह के ऑउटफिट संग पेयर कर सकती हैं। फिर चाहे वो वेस्टर्न वियर हो या एथनिक। इस तरह की हैंड एक्सेसरीज आपको क्लासी लुक देती है। ऐसे में अगर आप भी अपना लुक खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको आपको इस लेख में कुछ ट्रेंडी सिल्वर ब्रासलेट के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपना लुक एलिगेंट बना सकती हैं। इन ब्रासलेट को कैरी करते ही आपके हाथ एकदम निखर जाएंगे।

स्टोन सिल्वर ब्रासलेट

यदि आपको क्लासी और यूनिक चीजें पसंद आती हैं फिर तो यह स्टोन ब्रासलेट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के ब्रासलेट हाथों में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस ब्रासलेट में रेड और सिल्वर कलर के स्टोन लगे हुए हैं। साथ में बारीक कट वर्क भी नजर आ रहा है। ऐसे में यह ब्रासलेट रेड साड़ी और लहंगे के संग पहना जा सकता है। यह एडजस्टेबल होते हैं। ऐसे में इनको हर साइज की कलाई वाली महिलाएं पहन सकती हैं। वेडिंग में कैरी करने के लिए यह ब्रासलेट बेस्ट रहेगा।

stone bracelets

मल्टीलेयर सिल्वर ब्रासलेट

आपकी कलाई यदि चौड़ी है फिर तो यह मल्टीलेयर ब्रासलेट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस ब्रासलेट में तीन पतली और एक मोटी लेयर नजर आ रही हैं। जिसपर छोटे एयर बड़े हर तरह के जरकन नग लगे हैं। यदि आपके कोई सिल्वर गाउन या साड़ी कैरी की है उसपर यह काफी जंचेगा। यह सिल्वर ब्रासलेट यंग गर्ल्स को काफी पसंद आएगा। इसके संग आप इसी तरह के मैचिंग सिल्वर इयररिंग्स भी पेयर करके अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Silver Bracelet For Women: हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे ऐसे चांदी के कड़े, देखें डिजाइंस

multilayer bracelets

ब्रॉड सिल्वर ब्रासलेट

यदि आप कोई वेस्टर्न ड्रेस कैरी करके किसी पार्टी में जा रही हैं तो उसके संग आप इस तरह का ब्रॉड सिल्वर ब्रासलेट पहन सकती हैं। यह आपके लुक को स्मार्ट टच देगा। आप इस सिल्वर ब्रॉड ब्रासलेट को चाहे तो एथनिक वियर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। यह हर तरह के ऑउटफिट संग अट्रैक्टिव लगता है। इस तरह के ब्रासलेट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: आउटफिट के साथ शामिल करें ये खूबसूरत सिल्वर ब्रेसलेट, देखें डिजाइन

broad bracelets

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/Rubans/Niscka/ZENEME

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।