Latest Blouse Designs:आज श्वेता तिवारी का बर्थडे है। ऐसे में आप इनके स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। हालांकि इसके लिए आपको मार्केट में रेडीमेड में भी काफी वैरायटी देखने को नजर आ जाएगी, लेकिन अपने लुक को अपग्रेड करने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
इसके लिए सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकते हैं। सलेब्रोटी की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने कातिलाना साड़ी अवतार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के साथ पहनने के लिए श्वेता तिवारी के पहने हुए कुछ स्टाइलिश ब्लाउज और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।
बस्टियर ब्लाउज डिजाइन
अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है और आप बोल्ड नेकलाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। इस तरीके का ब्लाउज बनवाते समय आप इनकी स्ट्रैप को थोड़ा चौड़ा बनवाये और चाहे तो इसे हैवी लुक देने के लिए मैचिंग लेस की मदद से भी स्ट्रैप बना सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो शोल्डर को स्टेटमेंट लुक देने के लिए पर्ल्स से बनी चैन की मल्टी-लेयर भी बनाकर लगा सकती हैं।
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
प्लेन और सिंपल डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह के ब्लाउज को आप सिल्क से लेकर प्लेन या हैवी साड़ी तक के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्ट्रैपलेस ब्रा को पहन सकती हैं। इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गले से चोकर और मैचिंग गोल डिजाइन के स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल
प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप बोल्ड डिजाइन के नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं तो इस तरीके का ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ब्रा की जगह टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ब्लाउज में कप्स को शेप के हिसाब से काटकर भी लगवा सकती हैं। इस तरह का लुक आप नाइट पार्टी के लिए स्टाइल करें।
अगर आपको श्वेता तिवारी के स्टाइल किए ये ब्लाउज डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों