साड़ी को स्टेटमेंट लुक देने के लिए शिल्पा शेट्टी से लें इंस्पिरेशन

स्टाइलिश दिखने के लिए किसी भी साड़ी को अपनी बॉडी टाइप का ध्यान रखकर ही स्टाइल करना चाहिए। इसके लिए आप किसी फैशन एक्सपर्ट की सहायता ले सकती हैं।

shilpa shetty saree fashion hindi

साड़ी पहनना तो हम सभी काफी पसंद करते हैं। वहीं आजकल आपको मार्केट में साड़ी के कई पैटर्न व डिजाइन भी काफी नजर आ जाएंगे। बात अगर साड़ी जैसे ट्रेडिशनल लुक में स्टाइलिश दिखने की हो तो हम कई बार इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से इंस्पायर हो जाते हैं।

आजकल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने कई ब्रेथटेकिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और इनके फैंस भी जमकर इसे पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी एक्ट्रेस के इन स्टाइलिश साड़ी लुक्स को पसंद कर रही हैं और इन्हें रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं शिल्पा शेट्टी के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने के कुछ कूल टिप्स।

फ्रिल साड़ी में शिल्पा शेट्टी

shilpa shetty wearing frill saree

फ्रिल साड़ी का चलन आजकल काफी बढ़ गया है। बता दें इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। चाहे तो साथ में इस तरह की कस्टमाइज जैकेट को भी आप अपने लुक में शामिल कर सकती हैं। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक में कोई भी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही कानों को पूरी तरह से कवर करने वाले स्टड इयररिंग्स को पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

प्रिंटेड साड़ी में शिल्पा शेट्टी

shilpa shetty wearing belt with saree

आजकल प्रिंटेड साड़ी काफी चलन में है और इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल भी किया जा रहा है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर जे.जे वाल्या ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 700 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप लेदर बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही सिल्वर ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :साड़ी के साथ पहनें इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज, दिखेंगी आकर्षक

पेप्लम स्टाइल में शिल्पा शेट्टी

shilpa shetty wearing peplum blouse with saree

इस खूबसूरत साड़ी लुक को डिजाइनर अश्दीन ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। शिल्पा ने इस खूबसूरत साड़ी को पेप्लम स्टाइल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए लो बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही स्टड इयररिंग्स के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साड़ी लुक्स और उससे रीक्रिएट करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP