शहनाज गिल के पंजाबी लुक्स को करें रिक्रिएट, लगेंगी कमाल

शहनाज गिल के पंजाबी लुक्स को अगर आप कुछ आसान टिप्स के साथ रिक्रिएट करेंगी तो एकदम सोनी कुड़ी नजर आएंगी।

how to style punjabi dress
how to style punjabi dress

पंजाबी गाने हों या पंजाबी लुक्स, सभी कमाल के होते हैं। खासकर अगर बात लड़कियों की करें तो पंजाबी परिधानों में लड़कियां बेहद कमाल लगती हैं। पंजाबी लुक पाने के लिए सूट्स को किस तरह स्टाइल करना चाहिए, किस तरह के सूट्स का चुनाव करना चाहिए और उन सूट्स के साथ एक्सेसरीज व फुटवियर किस तरह का होना चाहिए, इस तरह के सवालों के जवाब अगर आप भी पाना चाहती हैं, तो फिर ये आर्टिकल खास आपके लिए है। शहनाज गिल, जो पंजाब की कैटरीना के नाम से फेमस हुई थी और आज अपने स्टाइल से भी सबका दिल जीत रही हैं। शहनाज वेस्टर्न ड्रेसेज में तो कमाल लगती ही हैं लेकिन उनके पंजाबी लुक्स भी कम नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से शहनाज गिल के इन लुक्स को आप रिक्रिएट कर सकती हैं और किन स्टाइल टिप्स का आपको ख्याल रखना हैं तो आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, ताकि आपसे कोई भी टिप मिस ना हो।

जरदोजी शरारा सेट

punjabi look jewelery

इस जरदोजी शरारा सेट में शहनाज ने मानो महफिल ही लूट ली है। शहनाज का ये पंजाबी लुक बहुत प्यारा लग रहा था। इस लुक में पेस्टल गोल्डन जरदोजी कुर्ती को सेम कलर के शरारा के साथ स्टाइल किया गया है। इसमें दुपट्टे पर भारी कढ़ाई और जरी का काम किया गया है। आप इस लुक को किसी शादी के फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में शहनाज ने गले में चोकर और इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है और बन हेयरस्टाइल बनाया है। इस लुक में बालों में आप गुथ बनाकर परांदा भी लगा सकती हैं। इसके अलावा, चांदबाली या लटकन वाली इयररिंग्स भी काफी अच्छी लगेंगी। अगर आप इस तरह की आउटफिट स्टिच करवा रही हैं तो गोटा पट्टी लैस को अपने हिसाब से चुन सकती हैं।

हैवी वर्क वाली पैंट

shehnaaz gill punjabi looks

शहनाज ने इस लुक में हैवी वर्क का कुर्ता और पेैंट पहनी है। गोल्डन हैवी वर्क वाले गले और स्लीव्स के साथ यह लुक बहुत फब रहा है। इस तरह के कुर्ते की स्टाइलिंग करते वक्त एक्सेसरीज में नेकपीस को अवॉइड करना ही सही रहेगा, क्योंकि गले पर पहले से ही काफी हैवी वर्क किया हुआ है। चेन वाले इयररिंग्स इस लुक के साथ खूब जचेंगे। इस लुक के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा भी आप पहन सकती हैं। बालों को बन बनाकर गुलाब के फूल को एक्सेसरीज के तौर पर इस्तेमाल करें। (ऐसे बनाएं परांदा वाला हेयरस्टाइल)

यह भी पढ़ें- Saree Designs : नेट की साड़ी में आप दिखेंगी बेहद क्लासी, देखें डिजाइंस

सिंपल पंजाबी लुक

punjabi ethnic looks

शॉर्ट कुर्ते के साथ सलवार वाले इस लुक में आप परफेक्ट पंजाबी मुटियार लगेंगी। कंट्रास्ट दुपट्टे साथ इस लुक में लॉन्ग ईयररिंग्सखूब जंचते हैं। हाथों में भरी हुई चूड़ियां इस लुक को खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट करती हैं। फुटवियर में कढ़ाई वाली जूती इस लुक में अच्छी लगेंगी। मेकअप न ज्यादा लाउड और ना ज्यादा सोबर रखें। फ्यूजन परांदे के साथ आप अपने लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें- इन पंजाबी स्टाइल ब्राइडल लुक्स में आप दिखेंगी लाजवाब

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही, कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे जरूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP