स्टाइलिश दिखना तो हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए वे न जाने कितनी ही मार्केट्स को एक्स्प्लोर करना पसंद करती हैं। बात अगर लेटेस्ट ट्रेडिशनल ऑउटफिट की करें तो वैसे तो आपको मार्किट में कई तरह के डिजाइंस नजर आ जाएंगे, लेकिन अगर आप रॉयल दिखना चाहती हैं तो आप साड़ी को ही चुनें। साड़ी में आजकल कांजीवरम सिल्क साड़ी बेहद पसंद की जा रही है। महिलाएं जमकर इसे तरह-तरह से स्टाइल कर रही हैं और डरपे करने के लिए इंटरनेट की भी मदद ले रही हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कांजीवरम साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस जिन्हें आप शादी व पार्टी में कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं स्टाइलिश और रॉयल।
दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर
- Samridhi Breja
- Editorial
- Updated - 04 Nov 2022, 16:11 IST
1 शिकारगाह डिजाइन कांजीवरम साड़ी
इस तरीके की कांजीवरम साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। बता दें की ऐसी साड़ी आपको करीब 6000 रुपये से लेकर 17000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
2 सिल्वर वर्क कांजीवरम सिल्क साड़ी
ये एक इंग्लिश कलर है और इस तरह की साड़ी आपको करीब 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। क्योंकि इसका डिजाइन सिल्वर टच में है इसलिए आप ज्व्लेरी के लिए सिल्वर कलर के झुमके को पहन सकती हैं। (साड़ी के नए डिजाइन)
3 बैज कलर कांजीवरम सिल्क साड़ी
देखने में ये कलर काफी रॉयल नजर आ रहा है। इस तरीके की साड़ी आपको करीब 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसी साड़ी के साथ आप ग्रीन कलर की हैवी ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : अनुपमा के इन 9 साड़ी स्टाइल को अपनाएं और दिखें आकर्षक
4 ब्लू और पर्पल कलर कांजीवरम साड़ी
इसमें काफी बारीक डिजाइन का वर्क किया गया है। ऐसा साड़ी का डिजाइन आपको करीब 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप रानी हार को कैरी कर सकती हैं।
5 ग्रे कलर कांजीवरम साड़ी
देखने में ये कलर काफी स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आ रहा है। इस तरीके की साड़ी आपको करीब 8000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसे डिजाइन वाली साड़ी के साथ आप ज्व्लेरी को मिनिमल ही रखें और बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल चुनें।
6 ब्राइट पिंक कलर कांजीवरम साड़ी
इस साड़ी में काफी बारीक लेकिन हैवी वर्क किया गया है। मार्केट में आपको ऐसी साड़ी करीब 4000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि लुक को रॉयल बनाने के लिए आप बालों में बन हेयर स्टाइल बनाए और उसे सजाने के लिए गजरे का इस्तेमाल करें। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)
7 पत्ती डिजाइन में कांजीवरम साड़ी
वैसे तो ये डिजाइन काफी कॉमन है, लेकिन आप इसे रॉयल बनाने के लिए सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको करीब 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें : चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें
8 गोल्डन-पर्पल कांजीवरम साड़ी
साड़ी का कलर वैसे तो पर्पल है, लेकिन इसमें गोल्डन कलर का वर्क किया गया है जो इसे काफी रॉयल लुक दे रहा है। बता दें कि ऐसा डिजाइन आपको करीब 5000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए कांजीवरम सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Zaribanaras, Karagiri, Nykaa Fashion
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।