Fashion Tips: हर फंक्शन पर खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे ये फ्लोर लेंथ सूट, हर कोई होगा फिदा

Floor Length Suit: यदि आप भी नार्मल सूट पहनकर बोर हो गई हैं तो आज हम आपको फ्लोर लेंथ सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप हर तरह के फंक्शन में पहनकर जलवा दिखा सकती हैं। 
Indian Ethnic Wear

इंडियन लुक में साड़ी और सूट का फैशन कभी नहीं आउट होता है। बस इनके कलर और डिजाइन्स में बदलाव होता रहता है। ऐसे में हम अपने लुक को अपडेट करने के लिए फैशन ट्रेंड को फॉलो करते रहते हैं। वेडिंग के अलावा बाहर से ऐसे फंक्शन होते हैं। जहां हम इंडियन लुक को स्टाइल करना प्रेफर करते हैं। एथनिक लुक कैरी करने के बाद आपका लुक एकदम ट्रेडिशनल नजर आता है। ऐसे में अधिकतर लोग छोटे फंक्शन और फेस्टिवल के मौके पर सूट या साड़ी ही कैरी करते हैं।

यदि आपको भी इंडियन लुक पसंद आता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ फ्लोर लेंथ अनारकली सूट दिखाने जा रहे हैं। आजकल ऐसे सूट काफी ट्रेंड में भी चल रहे हैं। ऐसे सूट पारंपरिक और मॉडर्न टच का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। जिनको पहनकर आपका रॉयल अंदाज देख हर कोई दीवाना हो जाएगा। यदि आपकी हाइट अच्छी है तो ऐसे में यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आइए देखें इन सूट के डिफरेंट डिजाइन्स और कलर।

कंट्रास्ट कलर फ्लोर लेंथ सूट

green suit

श्रेया घोषाल ने लीफ ग्रीन कलर के सूट संग ब्लू कलर का पोल्का डॉट दुपट्टा पेयर अप किया है। ऐसे में ब्लू और ग्रीन कॉम्बिनेशन काफी ग्रेसफुल लुक दे रहा है। सूट के यॉक पर थ्रेड वर्क लुक को हैवी बना रहा है। फुल स्लीव्स का यह फ्लोर लेंथ सूट आपको हर फंक्शन में क्लासी लुक देगा। इसके साथ आप भी लो बन बनाकर साइड फ्लावर टक कर सकती हैं। साथ में फ्रंट फ्लिक्स बेस्ट रहेगी। मेकअप को आप मिनिमल लुक में रख सकती हैं। ऐसे सूट आपको ऑनलाइन आसानी से 1000 से 1500 तक की कीमत में मिल जाएंगे।

जॉर्जेट रेड सूट

red suit

यदि आपकी नई शादी हुई है तो आप इस तरह का जॉर्जेट प्लेन रेड फ्लोर लेंथ सूट ट्राई कर सकती हैं। इस सूट के बॉर्डर पर गोल्डन कलर के सिक्कों वाली लेस लगी हुई है। दुपट्टे को पिंक और रेड डबल शेड के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक में रखा गया है। ऐसे सूट डे और नाइट दोनों तरह के फंक्शन के लिए बेस्ट रहते हैं। इसके साथ आप कोई भी चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स सेट स्टाइल कर सकती हैं। हेयर स्टाइल को आप स्ट्रेट करके फ्रंट ट्विस्ट के साथ ओपन रखें।

गोटा वर्क सूट

beige color suit

यदि आपको कुछ डिफरेंट पहनना है तो उसके लिए गोटा वर्क सूट बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे सूट पहनने पर लाइटवेट होते हैं, लेकिन इनका लुक हैवी नजर आता है। तस्वीर में नजर आ रहा बेज कलर सूट काफी खूबसूरत लुक देगा। इसके साथ आप सिल्वर ज्वेलरी से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। साथ में हेयर स्टाइल को कर्ल करके ओपन या हाफ टक कर सकती हैं। मेकअप को आप ग्लॉसी टच देकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:स्प्रिंग सीजन में ऑफिस के लिए बेस्ट है इन रंगों के सूट, लुक दिखेगा खिला-खिला

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/shreyaghoshal/KALINI/BHARODIYA ENTERPRISES/Urbanstree/Inddus

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP