फरवरी महीना शुरु होने के साथ बसंत ऋतु (Spring Season) की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में मौसम बदलने के साथ लोगों ने अपने वार्डरोब को भी अपडेट करना शुरू कर दिया है। दरअसल, इन दिनों हल्की गर्मी और हल्की सर्दी वाला सुहावना मौसम दस्तक दे चुका है। यह मौसम एक अलग ही बहार लेकर आता है। हर ओर बस हरियाली और रंग-बिरंगे फूले वाले पौधे देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। ऐसे में आप यदि इस मौसम में खुद को न्यू और फ्रेश लुक देना चाहती हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ रंगों के सलवार-सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप स्प्रिंग सीजन में ऑफिस में कैरी करके खुद को परफेक्ट लुक दे सकती हैं। इन सूट में आपका लुक एकदम खिला-खिला नजर आएगा।
रेयॉन प्लेन अफगानी सूट
ऑफिस में पहनने के लिए इस तरह के प्लेन सूट बेस्ट रहते हैं। इनको कैरी करके आपका लुक डिसेंट और स्मार्ट नजर आएगा। रेयॉन फैब्रिक वाले अफगानी सलवार-सूट पहनने पर काफी आरामदायक होते हैं। इनके साथ आप कोई भी फंकी स्टोन ज्वेलरी से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। इसके साथ स्मॉल झुमकी खूबसूरत लुक देगी। हेयर स्टाइल को आप ओपन विद लाइट कर्ल में रख सकती हैं। ऐसे अफगानी सूट के संग मोजड़ी जूती बेस्ट रहती हैं।
आलिया कट फ्लोरल प्रिंट प्लाजो सूट
बसंत ऋतु में ऑफिस के लिए तस्वीर में नजर आ रहा लाइट पिंक कलर का सूट परफेक्ट चॉइस है। फ्लोरल प्रिंट वाला यह आलिया कट सूट आपको कंफर्ट और स्टाइलिश लुक दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगा। इसके साथ आप बिग ऑक्सीडाइज इयररिंग कैरी कर सकती हैं। हेयर स्टाइल को आप हाफ टक करके माथे पर मैचिंग छोटी बिंदी से अपना लुक कंप्लीट करें। इस तरह के सूट के संग आप वेजिस हील्स पहन सकती हैं।
नियोन अनारकली सूट
यदि आप स्प्रिंग सीजन में खुद को वाइब्रेंट लुक में देखना चाहती हैं, तो उसके लिए फोटो में नजर आ रहा सिंपल नियोन कलर का अनारकली सूट चॉइस में रख सकती हैं। साथ में ओपन स्ट्रेट हेयर मेटल नेकलेस और इयररिंग आपके लुक को क्लासी बना देंगे। ऑफिस के लिए ऐसे सूट शानदार रहते हैं। इनके साथ आप कोई भी कंट्रास्ट कलर की राजस्थानी जूती स्टाइल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: स्प्रिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं हानिया आमिर के लेटेस्ट पाकिस्तानी सूट, नहीं पड़ेगी स्वेटर पहनने की जरूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/KALINI/Libas/Anouk/Inddus/DIMPLE DESIGN STUDIO
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों