herzindagi
old saree to lehenga

Old Floral Saree Reuse: पुरानी हो चुकी फ्लोरल प्रिंट साड़ी से बनवाएं ऐसे गॉर्जियस लहंगे, हर कोई रह जाएगा देखता

Floral Print Lehenga By Old Saree:  यदि आप भी अपनी किसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी को पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आप उनसे खूबसूरत लहंगे बनवा सकती हैं। आइए देखें कुछ फ्लोरल प्रिंट लहंगों के डिजाइन्स।
Editorial
Updated:- 2025-02-25, 20:13 IST

DIY lehenga: साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता है। यह एक ऐसा परिधान है जिसको आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। इसके साथ ही हर दिन साड़ी के कलर, फैब्रिक और पैटर्न में बदलाव होता रहता है। फैशन की दुनिया में हर रोज आपको कुछ नया देखने को मिलता है। ऐसे में हमें पुराने कपड़े पहनने का मन नहीं करता है। नए पैटर्न देखने के बाद पुरानी रखी साड़ियों को पहनने का मन भी नहीं करता है। ऐसे में वो अलमारी में रखे-रखे बेकार होने लगती हैं।

यदि आपके पास भी ऐसी ही कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ियां रखीं हैं तो आज हम आपको इन साड़ियों का रियूज करने का तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल, आप इन साड़ियों से खूबसूरत लहंगे बनवा सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में आप पुरानी रखी फ्लोरल प्रिंट साड़ियों से किस तरह के गॉर्जियस लहंगे बन सकते हैं उसके बारे में आइडियाज देने जा रहे हैं। ऐसे प्रिंट वाले लहंगे हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इनकी खास बात है कि इन्हें आप छोटे और बड़े हर तरह के फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इन लहंगों को स्टिच करवाकर आप मैचिंग या कंट्रास्ट कलर के रेडीमेड ब्लाउज और दुपट्टा खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज, जिनसे आप अपनी पुरानी साड़ी को नया और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं।

प्लेट्स वाला लहंगा

printed lehengas

इस तरह के प्लेट्स वाले लहंगे काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। इनको पहनने के बाद आपका लुक काफी स्मार्ट नजर आता है। ऐसे में यदि आपके पास भी रुबीना दिलैक के जैसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी है तो आप उससे एक्ट्रेस के जैसा लहंगा बनवा सकती हैं। इसको आपका टेलर आसानी से बना देगा। आप भी एक्ट्रेस  की तरह अपने लहंगे में फ्रिल डिजाइन दे सकती हैं। इसके संग आप कोई भी सिल्वर रंग का ब्लाउज खरीदें साथ में रफल दुपट्टा आपका लुक कंप्लीट कर देगा।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Lehenga Designs : शादी में रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं ये फ्लोरल लहंगा,देखें डिजाइंस

सिल्क हाई फ्लेयर फ्लोरल प्रिंट लहंगा

satin lehenga

आपके वार्डरोब में यदि कोई सिल्क फैब्रिक साड़ी है तो आप उसमें से हैवी फ्लेयर वाला लहंगा बनवा सकती हैं। ऐसे लहंगे वेडिंग से लेकर रिसेप्शन तक के लिए बेस्ट रहते हैं। इनको कैरी करने के बाद आपके लुक में अलग ही ग्रेस नजर आता है। इस तरह के लहंगे के साथ आप कोई भी कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज और जॉर्जेट दुपट्टा पहन सकती हैं। ब्लाउज को आप भी फुल स्लीव्स का खरीद सकती हैं।

कैन कैन फ्लोरल प्रिंट लहंगा

shiffon lehenga

यदि आपको लहंगे में हैवी लुक चाहिए तो आप इस तरह का लहंगा कैन कैन लगवाकर बनवा सकती हैं। इसके लिए आप अपनी किसी फ्लोरल प्रिंट वाली पुरानी साड़ी में से लहंगा बनवाकर उसमें नीचे की ओर ब्रॉड बॉर्डर लगवाएं। साथ में कैन कैन आपके लहंगे को हैवी लुक देगी। इस तरह के लहंगे के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं या फिर रेडीमेड भी ले सकते हैं। दुपट्टे को आप शिफॉन या नेट का ले सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: Old Saree Reuse: पुरानी प्रिंटेड साड़ियों से बनाएं ये आसान आउटफिट्स, दिखेंगी लाजवाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/rubina dilaik/FABPIXEL/Chandbaali

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।