दिखना है सेलेब्रिटी की तरह साड़ी में स्टाइलिश तो रकुलप्रीत सिंह के इन लुक्स को करें ट्राई

साड़ी में स्टाइलिश नजर आने के लिए आप सेलेब्रिटी के लुक्स को री-क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप का खासतौर से ख्याल रखें।

 
rakul preet singh  saree design

स्टाइलिश दिखने के लिए हम सेलिब्रिटीज के कई वायरल लुक्स को रीक्रिएट करते हैं। ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो इसके लिए हम ज्यादातर इनके साड़ी लुक्स को अपनी बॉडी शेप के हिसाब से कस्टमाइज करवाकर रीक्रिएट करना पसंद करते हैं।

मॉडर्न लुक की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साड़ी लुक्स को फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इनके कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स और बताएंगे इन्हें री-क्रिएट करने के आसान टिप्स-

नेट साड़ी डिजाइन

net saree designs

एक बार फिर नेट साड़ी का चलन मार्केट में नजर आ रहा है। यह हैवी वर्क वाली साड़ी तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरीके के इंग्लिश कलर वाली साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप आर्टिफिशियल डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

सिल्क साड़ी डिजाइन

silk saree fashion

सिल्क साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड रॉ मैंगो द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों का हेयर बनाकर गजरा लगा सकती हैं। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

प्लेन साड़ी डिजाइन

magenta pink saree

मॉडर्न लुक पाने के लिए प्लेन सरे डिजाइंस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस खूबसूरत ब्राइट मैजेंटा कलर साड़ी को डिजाइनर ब्रांड एकाया द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको राकुल प्रीत सिंह के स्टाइलिश साड़ी लुक्स और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP