Celebrity Saree Looks: साड़ी के लिए ढूंढ रही हैं नया डिजाइन? राधिका मदान के इन लुक्स को करें री-क्रिएट

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बॉडी टाइप के हिसाब से ही डिजाइन को चुनें। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।

fancy saree designs inspired by radhikka madan

साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसमें आपको कई पैटर्न और डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आजकल साड़ी को अलग-अलग तरह से ड्रेप किया जाने लगा है, लेकिन डिजाइन के लिए हम आज भी ज्यादातर सेलिब्रिटीज के पहनें हुए साड़ी लुक्स को री-क्रिएट करना ही पसंद करते हैं।

एक्ट्रेस की बात करें तो राधिका मदान के स्टाइलिश साड़ी लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने और बताने वाले हैं राधिका मदान के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स-

ब्लैक कलर साड़ी

आइकोनिक और एवरग्रीन लुक में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो ब्लैक कलर की इस खूबसूरत नेट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस स्टाइलिश साड़ी को डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 2,500 रुपये में मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लू के साथ में ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें :Saree For 40 Plus: 40 की उम्र में दिखना है तो स्टाइलिश रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें साड़ी

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

printed saree

प्रिंटेड साड़ी वजन में काफी हल्की होती है। यह खूबसूरत साड़ी शांति बनारस ने डिजाइन की है। इसमें आपको जॉर्जेट और सिल्क दोनों तरह में अलग-अलग क्वालिटी के फैब्रिक में साड़ी देखने को मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ में सिल्वर ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप बालों के लिए लूज मेसी बन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें : Sequin Border Saree: फुल की जगह केवल बॉर्डर पर सीक्वेन वर्क वाली इन साड़ी डिजाइंस में दिखेंगी स्टाइलिश

साटन साड़ी डिजाइन

satin saree design

साटन साड़ी देखने में काफी क्लासी लुक देने में मदद करती है। वहीं इसमें अगर आपको हैवी और नया लुक चाहिए तो ब्लाउज के लिए रेडीमेड डिजाइन का वर्क वाला ब्लाउज खरीद सकती हैं। इस तरह के लुक में आप पर्ल डिजाइन के ब्कौज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2,000 रुपये में मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरीके के लुक में आप बालों के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल चुनें।

अगर आपको राधिका मदान के साड़ी लुक्स और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP