जब बात है शादी के मौसम की तो भला खूबसूरत ज्वेलरी किसे नहीं पसंद आएगी। शादी भले ही आपकी न होकर किसी ख़ास की है, लेकिन खूबसूरत नेकलेस हरेक ऑउटफिट के साथ गॉर्जियस लुक देता है। अगर आप भी अपने पारम्परिक लुक में चार चांद लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो इस लेख में दिखाए गए खूबसूरत पोल्की नेकलेस डिज़ाइन आपको पसंद भी आएंगे और आप इन्हें किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
स्टाइलिश बॉलीवुड दीवाज़ की तुलना में भला कौन बेहतर हो सकता है? पोल्की या अनकट डायमंड डिज़ाइन एक ऐसी चीज़ है जो कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाती और हर आउटफिट के साथ रॉयल लगती है। आइए देखें इन सेलेब्रिटीज़ ने कैसे नेकलेस को स्टाइल किया है जिससे आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपने पूरे लुक को बदल सकती हैं।
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान किसी भी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। यहां उन्होंने अपने रॉयल ब्लू लहंगे के साथ पोल्की का चोकर नेकलेस पहना है जिससे लहंगे के साथ उनकी खूबसूरती भी बढ़ गई है। अगर आप भी करीना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनकी तरह का ये पोल्की नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। इसे आप अपनी या किसी ख़ास की शादी में किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। करीना का ये पोल्की नेकलेस लाइट वेट लहंगे या किसी भी ड्रेस के साथ मैच करेगा। आप इसे कंट्रास्ट ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहननी है साड़ी तो कैटरीना कैफ के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी जितना अपनी एक्टिंग की वजह से जानी जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वो अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती हैं। यहां कियारा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा एक पेस्टल फ्लावर एम्ब्रॉइडरी वाला लहंगा पहना है जिसके साथ उनका पोल्की नेकलेस खूब सज रहा है। लहंगे में अपना सबसे ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप भी ये नेकलेस किसी भी लाइट कलर के लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। कियारा के इस खूबसूरत लुक को पूरा करने के लिए थ्री टायर्ड पोल्की डायमंड नेकलेस जिसके साथ उन्होंने कानों में झुमके नहीं पहने हैं और सभी की निगाहें उनके नेकलेस पर ही टिक जाती हैं। आप भी किसी ड्रेस के साथ इस डिज़ाइन का नेकलेस कैरी कर सकती हैं और साथ में लाइट ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
Recommended Video
जान्हवी कपूर
हालांकि आजकल की युवा पीढ़ी पोल्की नेकलेस को पुराने स्टाइल का डिज़ाइन समझते हैं। लेकिन जाह्नवी कपूर (जाह्नवी कपूर के खूबसूरत लुक ) का ये खूबसूरत नेकलेस आपकी सोच को बदलने के लिए काफी होगा। जान्हवी कपूर ने अपने हाई नेक ब्लाउज और शिफॉन डार्क पिंक साड़ी को एक्सेसराइज़ करने के लिए एक स्टेटमेंट चोकर पहना है जिसमें कीमती रत्न और पोल्की की एक और लेयर शामिल है। साड़ी के साथ जाह्नवी का ये खूबसूरत नेकलेस आपको भी गॉर्जियस लुक दे सकता है।
सोनम कपूर आहूजा
सोनम कपूर ने भले ही बॉलीवुड से दूरी बना राखी हो लेकिन जब भी ड्रेस या ज्वेलरी की बात आती है सोनम का नाम सबसे पहले याद आता है। यहां सोनम कपूर ने एक गोल्ड गुड अर्थ लहंगा कैरी किया है और उन्होंने एक्सेसरीज के रूप में एक प्यारा सा स्टेटमेंट पोल्की और पर्ल नेकलेस कैरी किया है जिसके साथ बीडेड इयररिंग्स बेहद स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। आप भी शादी या किसी भी पार्टी के लिए गोल्डन लहंगे के साथ ऐसा ही पोल्की नेकलेस पहन सकती हैं। यकीनन सभी की निगाहें आप पर ही टिक जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: आप भी जल्द बनने वाली हैं दुल्हन, तो सारा अली खान से लें वेडिंग ड्रेस इंस्पिरेशन
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के लुक में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। प्रियंका का ये व्हॉइट चोकर नेकलेस किसी भी लहंगे सूट या फिर इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ खूबसूरत लगने के साथ स्टाइलिश लुक देने के लिए भी काफी है। आप भी इस चोकर नेकलेस को कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram