चमकीले रंगों की जगह इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये सिंपल कलर्स

सिंपल सोबर रंग की साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आज के जमाने की लड़कियों के बीच इस तरह की साड़ियां काफी पॉपुलर हैं। इन साड़ियों को स्टाइल करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है।

wedding season outfits

एक वक्त पर शादी के फंक्शन्स में ब्राइट कलर्स के कपड़े पहनना चलन में था। लाल, गुलाबी या फिर और चमकीले रंग के कपड़े ही लड़कियां शादी-ब्याह में पहनना पसंद करती थी। लेकिन अब ट्रेंड बदल चुका है। अब चमकीले रंगों की जगह शादी में लड़कियां सिंपल, सोबर कलर्स पहनना ज्यादा प्रेफर करती हैं। सिंपल सोबर आउटफिट्स भी कम स्टाइलिश नहीं लगते हैं। इस तरह के आउटफिट्स आपको ट्रेंडी और क्लासिक कुल देते हैं। सेलिब्रिटीज भी अक्सर इस तरह के आउटफिट्स में नजर आते हैं।

खासकर, अगर बात साड़ी की करें तो आजकल सिंपल सोबर साड़ियों का जमाना है। ज्यादा हैवी वर्क वाली या फिर चमकदार रंग वाली साड़ियों को लड़कियां अब ज्यादा पसंद नहीं करती हैं। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन सिंपल सोबर कलर की साड़ी की तलाश में हैं तो आपको इन साड़ियों को ट्राई करना चाहिए। इन्हें कैसे स्टाइल कर सकती हैं, ये टिप्स भी हम आपको देंगे।

लेस वर्क वाली साड़ी

simple saree looks

इस तरह की प्लेन लेस वर्क वाली साड़ी भी आप इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी को कृशा सनी रमानी ने डिजाइन किया है। इससे मिलती जुलती साड़ी आपको मार्केट में 1000-1500 रूपये में आसानी से मिल जाएंगी।

स्टाइल टिप- आप प्लेन साड़ी खरीद के उस पर अपनी मर्जी का लेस वर्क भी करवा सकती हैं। अगर पूरी साड़ी प्लेन रखना चाहती हैं तो सिर्फ बॉर्डर पर लेस वर्क करवाएं। इस साड़ी के साथ बालों में मेसी बन काफी अच्छा लगेगा। चांद बालियां पहनकर आप इस लुक को और आकर्षक बना सकती हैं।

फ्लोरल वर्क वाली साड़ी

hina khan simple saree look

फ्लोरल वर्क वाली साड़ी सैटिन आजकल काफी चलन में हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 1000-1500 रुपये में मिल जाएंगी। आप अपने हिसाब से फ्लोरल प्रिंट सलेक्ट कर सकती हैं।

स्टाइल टिप- फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी के साथ आप मिनिमम ज्वैलरी लुक भी ले सकती हैं। ब्लाउज की स्लीव्स और डिजाइन्स को अपने कम्फर्ट के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके साथ आप मिनिमल मेकअप कैरी करेंगी तो अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़ें- जरदोजी वर्क साड़ी के ये डिजाइन हर फंक्शन के लिए हैं बेस्ट, आप भी करें स्टाइल

सी थ्रू साड़ी

stylish sarees for weddings

इस साड़ी को नीता लुल्ला ने डिजाइन किया है। इससे मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 1000-2000 रुपये तक में मिल जाएगी।

स्टाइल टिप-चेरी रेड कलर(पार्टी लुक के लिए लिप कलर) का लिप कलर एड करके आप इस लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। इस लुक में आप गले में चोकर पहन सकती हैं और बालों में लाल गुलाब के फूल लगाकर इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-वेडिंग सीजन में सेलेब्स के ये इयररिंग्स आपको देंगे परफेक्ट लुक

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP