परिवार में किसी की शादी हो या फिर सहेली की शादी हो, लड़कियां शादी में बन-संवर कर जाना पसंद करती हैं। ड्रेस हो, मेकअप हो, फुटवियर हो या फिर ज्वेलरी, सभी चीजों के चुनाव में लड़कियां बहुत वक्त लगाती हैं। सभी चीजों को सलेक्ट करने में महिलाएं लेटेस्ट ट्रेंड्स का भी पूरा ध्यान रखती हैं। वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। अगर आप भी इसी उधेड़बुन में हैं कि अपनी सहेली की शादी में आप क्या पहनें, कैसे स्टाइलिश दिखें तो इस मुश्किल को कुछ हद तक हम आज आसान करने वाले हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे इयररिंग्स के डिजाइन्स के बारे में, जिन्हें सेलेब्स ने पहना था। ये सभी डिजाइन्स बहुत खूबसूरत हैं और आप इन्हें वेडिंग सीजन में पहनेंगी तो सबकी नजरें आप पर ठहर जाएंगी।
डबल झुमकी वाले इयररिंग्स
इस तरह के इयररिंग्स देखने में हैवी लगते हैं। यह आपको किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए अच्छा लुक देते हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको मार्केट में 300-500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
स्टाइल टिप- इस तरह के इयररिंग्स में मोतियों की लटकन भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। इन इयररिंग्स को आप अपनी ड्रेस के मैचिंग या फिर कंट्रास्ट रंग में पहन सकती हैं। इन इयररिंग्स के साथ खुले बाल ज्यादा अच्छे नहीं लगेंगे। आप मेसी साइड बन या फिर नॉर्मल जूड़ा बनाकर उसे हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं।
लॉन्ग हैवी चेन इयररिंग्स
ऐसे इयररिंग्स भी आजकल काफी चलन में हैं। लॉन्ग हैवी चेन इयररिंग्स देखने में खूबसूरत लगते हैं। इस तरह के इयररिंग्स इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही पैटर्न्स में आपको 200-500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
स्टाइल टिप-इस तरह के हैवी इयररिंग्सको आप कान चेन के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह भी देखने में आकर्षक लगते हैं। आजकल कुंदन, मोती और स्टोन वाली कान चेन काफी चलन में हैं। इस तरह के इयररिंग्स शादी के किसी भी फंक्शन में पहने जा सकते हैं। इनके साथ अगर आप बालों में गुथ करना चाहती हैं तो ये अच्छी लगेगी। साड़ी,अनारकली सूट या फिर लहंगे पर ये इयररिंग्स पहने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-वेडिंग सीजन में इन 5 ज्वेलरी को अपनी कलेक्शन में करें शामिल
सिंगल झुमकी इयररिंग्स
अगर आप ज्यादा हैवी इयररिंग्स कैरी करना पसंद नहीं करती हैं तो आप इन इयररिंग्स को खरीद सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स मार्केट में 100-300 रुपये तक आराम से मिल जाएंगे।
स्टाइल टिप- मेहंदी या शादी के फंक्शन में आप ड्रेस के साथ मैचिंग लटकन वाली झुमकी पहन सकती हैं। इसके साथ खुले बाल भी खूब जचेंगे। गले में पतली सी चेन पहनकर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें-Earrings Designs: 50 रुपये से कम में मिलने वाले ये झुमके पहन किसी महारानी जैसी दिखेंगी आप
अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों