herzindagi
zardosi work saree designs in hindi

जरदोजी वर्क साड़ी के ये डिजाइन हर फंक्शन के लिए हैं बेस्ट, आप भी करें स्टाइल

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए उसपर बने दिजान के पैटर्न से लेकर बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइलिंग तक हर चीज को सोच-समझकर चुनना बेहद जरूरी होता है। 
Editorial
Updated:- 2023-02-12, 10:00 IST

साड़ी पहनना तो हम सभी काफी पसंद करते हैं और वहीं कई तो केवल साड़ियों को खरीदकर अपनी एक अलग ही कलेक्शन बनाना भी काफी पसंद करते हैं। वहीं आए दिन मार्किट में कुछ नया देखने को नजर आ ही जाता है, लेकिन साड़ी का चलन तो एवरग्रीन है और लगभग हर दूसरे फंक्शन के लिए इसे पहनना काफी पसंद भी किया जाता है। 

आजकल जरदोजी वर्क को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि ये काफी समय से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा है, लेकिन एक बार फिर इस तरह के वर्क को हम और आप फिर से स्टाइल करना पसंद कर रहे हैं। बता दें कि असल में जरदोजी वर्क खासकर साड़ी के बॉर्डर पर किया जाता है और इसे धागे की मदद से ही बनाया जाता है। अगर आप भी जरदोजी वर्क साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं जरदोजी वर्क साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन और साथ ही बताएंगे इससे जुडी स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।

 

फ्लोरल डिजाइन 

floral zardosi saree

देखने में इस तरह का डिजाइन काफी वाइब्रेंट और फ्रेश लुक देने में मदद करता है। बता दें कि इस तरह की साड़ी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मेसी बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए बैकलेस ब्लाउज भी सिल्वा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : नेट की साड़ी में आप दिखेंगी बेहद क्लासी, देखें डिजाइंस

हैवी फुल वर्क साड़ी 

heavy zardosi saree

इस तरह की साड़ी खासकर रात के फंक्शन के लिए बेस्ट रहती है। बता दें कि ऐसे डिजाइन की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप वेलवेट के मैरून कलर के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो बालों के लिए सिंपल बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं और उसे आप लाल रंग के गुलाब को हेयर एक्सेसरीज की तरह बालों में लगा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

ऑर्गेंज़ा साड़ी के साथ 

ivory color zardosi saree

ऑर्गेंज़ा साड़ी देखने में काफी क्लासी नजर आती है। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।  (कांजीवरम साड़ी के डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्डन कलर की हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए आप ब्राइट रेड कलर को चुन सकती हैं और चाहे तो उस पर थ्रेड वर्क भी करवा सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी दिखाई गई ये जरदोजी वर्क साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : Perniaspopupshop, vastraqueen 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।