कानों में बालियां पहन कर महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं। बाजार में भी एक से बढ़कर एक इयररिंग्स आपको मिल जाएंगे। मगर आजकल चांद बालियां ट्रेंड में हैं। दरअसल, अवसर कोई भी हो महिलाएं चांद बालियां पहन सकती हैं।
मगर यदि आप अपने फेस के शेप के अनुसार चांद बालियों का चुनाव करती हैं, तो आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा लगेगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह के फेस शेप पर कैसी चांद बालियां अच्छी लगती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स का फैशन है एवरग्रीन
राउंड शेप फेस पर चांद बालियां
अगर आपका चेहरा गोल है और छोटा है, तो आपको तस्वीर में दिखाई गई चांद बालियों की डिजाइन ट्राई करनी चाहिए। इस तरह की डिजाइन वाली चांद बालियां आपके चेहरे पर खूब जंचेंगी और आपका चेहरे खूबसूरत भी नजर आएगा। दरअसल, गोल और छोटे चेहरे को थोड़ा लंबा लुक देने के लिए आप इस तरह की बालियां पहन सकती हैं। हैवी लुक वाली बालियां जहां आपको 500 रुपए तक मिल जाएंगी, वहीं लाइटवेट बालियां आपको 100 रुपए से 250 रुपए तक मिल जाएंगी।
ओवल शेप फेस पर चांद बालियां
चेहरे का आकार ओवल है, तो अधिक लेंथ वाली बालियों की जगह आप गोल आकार वाली चांद बालियां पहन सकती हैं। बाजार में आपको लटकन वाली बालियां भी मिलेंगे, मगर ओवल शेप वाले फेस पर बिन लटकन वाली बालियां भी अच्छी लगती हैं। आपको इस तरह की चांद बालियां 100 रुपए से लेकर 250 रुपए तक में मिल जाएंगीं। अगर आप लटकन वाली चांद बालियां खरीद रही हैं, तो उसमें भी कम लटकन वाली ही खरीदें।
इसे जरूर पढ़ें- सिंपल से झुमकों को स्टाइलिश बनाएंगी ये चेन डिजाइन, देखें तस्वीरें
हार्ट शेप फेस पर चांद बालियां
यदि आपका चेहरा हार्ट शेप है, तो माथा चौड़ा होगा और ठुड्डी पतली होगी। ऐसे में लोगों का सारा ध्यान आपके माथे पर ही जाएगा। ऐसे में अपने लुक को सेटेल करने के लिए आप मल्टीपल झुमकियों वाली या लटकन वाली चांद बाली पहन सकती हैं। यह चांद बालियां आपको हैवी और लाइट दोनों तरह की डिजाइंस में मिल जाएंगी। आप तय करें कि किसी तरह के अवसर पर आपको कैसी चांद बाली पहननी है। आपको बता दें कि इस तरह की इयररिंग्स (इयररिंग्स डिजाइन) आपको बाजार में 200 रुपए से 1000 रुपए तक में मिल जाएगी।
ओबलॉन्ग शेप फेस पर चांद बालियां
यदि आपका फेस शेप ओबलॉन्ग है, तो छोटी लेंथ की चांद बालियां भी आपके चेहरे का नूर बढ़ा देंगी। बाजार में आपको इस तरह की चांद बालियों में बहुत सारे डिजाइंस मिल जाएंगे। आप उन्हें किसी भी तरह के ओकेजन पर पहन सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इस तरह की बालियां आपको मात्र 40 रुपए से लेकर 100 रुपए तक में अच्छी मिल जाएंगी।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों