herzindagi
sawan suit designs for ladies

सावन में पहनें सूट के ये डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ 

सावन में अगर आप अपनी दोस्तों के बीच अपने फैशन सेंस की धाक जमाना चाहती हैं तो इस बार ट्राई करें ये सूट डिजाइन।
Editorial
Updated:- 2022-07-26, 17:59 IST

सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान महिलाएं व्रत रखती हैं और खूब सजना-सवरना पसंद करती हैं। जिन महिलाओं को साड़ी पहनना पसंद नहीं होता है, वह अक्सर सूट का विकल्प चुनती हैं।

लेकिन आजकल मार्केट में तरह-तरह के सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि सावन में आप सबसे खूबसूरत लगे तो आपको बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए।

येलो सिंपल शूट डिजाइन

yellow simple suit design

अगर आप सावन में कुछ हैवी वियर नहीं करना चाहती हैं तो आपको सिंपल डिजाइन वाले सूट पहनने चाहिए। कृति सेनन का यह येलो कलर का फूल पत्ती डिजाइन वाला सूट सावन के लिए एकदम परफेक्ट है। आपको मार्केट में तरह-तरह के प्रिंटेड डिजाइन मिल जाएंगे। जैसे फ्लोरल से लेकर एनिमल प्रिंट तक।

बस अपनी पसंद का सूट खरीदें। परफेक्ट लुक के लिए सूट के साथ मैचिंग चूड़ीदार सलवार पहनें।

आप चाहें तो सूट के साथ दुपट्टा नहीं पहनने का ऑप्शन चुन सकती हैं। या फिर लुक में डिफरेंट टच एड करने के लिए एक ही कलर का दुपट्टा लें।

ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

सावन में हरे रंग को शुभ माना जाता है। इसलिए आपको इस रंग का सूट जरूर पहनना चाहिए। एंब्रॉयडरी किसी भी कपड़े को और सुंदर बना देती है। अगर आप चाहती हैं कि हर किसी की नजर आप पर टिकी रहे तो आप माधुरी दीक्षित के इस सूट डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।

यह सूट कुछ हद तक अनारकली जैसा है, जिस पर सिल्वर से कढ़ाई की गई है। इस तरह के सूट में आप लंबी भी नजर आएंगी।

धक-धक गर्ल की तरह सूट से मैचिंग ईयररिंग्स पहनें। लाइट मेकअप और हल्के शेड की लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट करें।

ब्लू कलर फ्लोरल सूट डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial)

ब्लू कलर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। ऐसे में सावन में अगर आप इस रंग का सूट पहनेंगी तो यकीन मानिए हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।

यह विडियो भी देखें

नेहा शर्मा का यह फ्लोरल प्रिंट शार्ट कुर्ती के साथ खुला प्लाजो का कॉम्बिनेशन अच्छा है। आप इसे शरारा टच देने के लिए घुटनों के नीचे से डिजाइन बनवा सकती हैं।

सूट के कलर से मैचिंग नेट की चुन्नी पहनें। बिंदी, ईयररिंग्स और खुले बाल से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं।

इसे भी पढ़ें:पटियाला सूट को मॉडर्न लुक में कैरी करने के लिए यहां से लें आइडियाज

पीच कलर मोती वर्क डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

ट्रेडिशनल में आजकल शरारा काफी फैशन ट्रेंड में है। आप भी इस सावन शरारा पहन सकती हैं। लेकिन इसके साथ ऐसी कुर्ती चुनें जिस पर मोतियों से काम किया हुआ।

अगर आपको सिंपल लुक चाहिए तो आप सोनाक्षी सिन्हा के इस सूट डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। उनके इस कुर्ती में केवल नीचे की ओर लाइन से कुछ मोतियों का काम है और गले पर भी मोती लगाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें:सावन में पहनें ये राजस्थानी साड़ी, लगेंगी बेहद खूबसूरत

कढ़ाई डिजाइनर सूट

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट के एथनिक आउटफिट्स बेहद अच्छे होते हैं। ऐसे में उनका यह व्हाइट कढ़ाई सूट काफी अच्छा है। बस अपनी पसंद अनुसार कोई भी कढ़ाई डिजाइन वाला सूट खरीदें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।