एथनिक वियर शॉपिंग करते समय ना करें ये भूल, बिगड़ जाएगा आपका लुक

अगर आप एथनिक वियर आउटफिट की शॉपिंग करने जा रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
ethnic wear
ethnic wear

शॉपिंग का नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान और मन में एक एक्साइटमेंट आ जाती है। अमूमन हम सभी अपनी पसंद-नापसंद और ओकेजन को ध्यान में रखकर शॉपिंग करती है। लेकिन जब बात एथनिक वियर शॉपिंग की होती है तो यह कभी-कभी थोड़ा उलझन भरा हो सकता है। रंग से लेकर कपड़े, चमक-दमक तक, सबकुछ इतना लुभावना होता है कि हम अक्सर कुछ ऐसा ले लेते हैं, जो देखने में काफी अच्छा लगता है। लेकिन बाद में हमें एहसास होता है कि यह उतना कंफर्टेबल नहीं है या फिर उसमें बहुत खुजली हो रही है। इतना ही नहीं, उस आउटफिट को कब पहना जाए, यह भी समझ में नहीं आता।

यही वजह है कि एथनिक वियर आउटफिट की शॉपिंग करते हुए कुछ अधिक समझदारी दिखाने की जरूरत होती है। अगर आप सिर्फ किसी आउटफिट के अच्छे लगने की वजह से उसे खरीद लेते हैं तो हो सकता है कि बाद में आपको पछताना पड़े। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एथनिक वियर आउटफिट की शॉपिंग के दौरान की जाने वाली कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे वास्तव में आपको बचना चाहिए-

अपनी बॉडी टाइप को नज़र अंदाज़ करना

avoid while shopping ethnic wear

एथनिक वियर आउटफिट को खरीदते समय सबसे जरूरी है कि आप सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप पर ध्यान दें। अक्सर लोग किसी शॉप के बाहर लगे पुतले पर किसी आउटफिट को देखकर उसे खरीदने का मन बना लेते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि वही आउटफिट आप पर भी अच्छा लगे। इसलिए, हमेशा ऐसा एथनिक वियर चुनें, जो आपकी बॉडी टाइप को सूट करें। मसलन, पियर शेप बॉडी पर ए-लाइन कुर्ते काफी अच्छे लगते हैं। इसी तरह, एप्पल शेप बॉडी की महिलाएं एथनिक वियर में स्ट्रेट कट्स और वर्टिकल प्रिंट्स ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-गर्मी के मौसम में कौन सा फैब्रिक आपको देगा कंफर्ट लुक? ऐसे सिलेक्ट करें समर आउटफिट

सिर्फ हैवी वर्क पर ही फोकस करना

एथनिक वियर खरीदते समय अक्सर महिलाएं बहुत ज़्यादा कढ़ाई, ब्लिंग या ज़री वर्क के आउटफिट को पहनना काफी पसंद करती है। लेकिन इस तरह के कपड़ों को केवल कुछ खास अवसरों पर ही पहना जा सकता है और इसलिए ये कपड़े किसी अलमारी में यूं ही रखे रह जाते हैं। इतना ही नहीं, अगर कपड़ों पर बहुत हैवी वर्क होता है तो हो सकता है कि इन्हें पहनकर आपको खुजली का अहसास हो या फिर आप उतना कंफर्टेबल फील ना करें। इसलिए एथनिक वियर आउटफिट खरीदते समय हमेशा एलीगेंट वर्क को चुनना चाहिए, जो देखने में भी अच्छा लगे और पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल हो।

फैब्रिक को नज़र अंदाज़ करना

avoid while shopping ethnic wear (2)

अगर आप किसी एथनिक वियर को सिर्फ इसलिए खरीद लेती हैं, क्योंकि वह दिखने में अच्छा लग रहा है तो शायद आप एक बहुत बड़ी भूल कर रही हैं। कभी भी फैब्रिक चेक किए बिना किसी एथनिक आउटफिट को नहीं खरीदना चाहिए। आप हमेशा सीज़न और इवेंट के हिसाब से फैब्रिक चुनें। मसलन, सर्दियों में वेलवेट, सिल्क या ब्रोकेट फैब्रिक को चुना जा सकता है, जबकि गर्मियों के लिए कॉटन, लिनन व जार्जेट ज्यादा अच्छे रहते हैं।

इसे भी पढ़ें-Summer Saree Ideas: गर्मियों में पहनें इन 3 फैब्रिक की साड़ियां, नहीं होगा गर्मी का एहसास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP