नुशरत भरुचा के वार्डरोब में रखें हैं ऑफ शोल्डर, ट्यूब स्टाइल और बहुत सारे स्कर्ट्स

नुशरत ने कहा कि उन्होंने अपने वार्डरोब को पूरी तरह बदल दिया है और इसमें अब सारे ट्रेंडी चीज़ों का कलेक्शन है। नुशरत ने कहा कि वो हमेशा से फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करती थीं मगर अब वो इसे लेकर थोड़ी सीरियस हो गई हैं।

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-14, 12:48 IST
nausrat bharucha wardrobe makeover tips main

नुशरत भरुचा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं। ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज़ से फेमस हुई नुशरत ने अपने आपको पिछले कुछ सालों में बहुत बदला है। फिल्म में अपने किरदार के साथ साथ रियल लाइफ में भी नुशरत ने अच्छा खासा मेकओवर किया है। प्रमोशन्स की तस्वीरों पर ध्यान दें तो यह साफ़ पता चलता है कि अब नुशरत पहले से ज्यादा स्टाइलिश और हॉट हो गई हैं। नुशरत ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया है कि उन्होंने खुद के साथ अपने वार्डरोब का भी मेकओवर किया है।

जी हाँ, नुशरत ने कहा कि उन्होंने अपने वार्डरोब को पूरी तरह बदल दिया है और इसमें अब सारे ट्रेंडी चीज़ों का कलेक्शन है। नुशरत ने कहा कि वो हमेशा से फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करती थीं मगर अब वो इसे लेकर थोड़ी सीरियस हो गई हैं। आइये आपको बतातें हैं क्या क्या बदला है नुशरत के वार्डरोब में-

ट्यूब स्टाइल

nausrat bharucha wardrobe makeover tips inside

नुशरत ने हमें बताया कि उन्होंने अपने वार्डरोब में ज्यादातर ट्यूब स्टाइल के ऑउटफिट को ऐड किया है। इसे पहनने के तरीके के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “ट्यूब स्टाइल हमेशा इन रहता है। बस आपको इसे कैरी करने का तरीका आना चाहिए। ट्यूब स्टाइल के गाउन से लेकर, टॉप तक सबकुछ मुझे बहुत पसंद है। और अगर यह थोडा सा भी बोरिंग होता है तो मैं इसपर स्टाइलिश Shrug पहन लेती हूँ। Shrug को मगर, आप टॉप पर ही कैरी कर सकते हैं जिसके साथ आप शॉर्ट्स और कैज्यूअल जीन्स भी पहन सकते हैं।“

ऑफ एंड कोल्ड शोल्डर

nausrat bharucha wardrobe makeover tips inside

नुशरत ने कहा कि इन दिनों शोल्डर्स को शो-ऑफ करने का फैशन है और वो भी इसे पूरी तरह फॉलो कर रही हैं। नुशरत ने बताया कि उन्होंने अपने वार्डरोब में बहुत सारे ऑफ-शोल्डर और कोल्ड शोल्डर वाले ऑउटफिट जमा कर लिए हैं। “वन साइड शोल्डर मेरे फेवरेट हैं और कोल्ड शोल्डर तो मार्किट में इन है ही। टॉप हो या मिनी ड्रेस, ऑफ शोल्डर मुझपर ज्यादा फबते हैं। ऑफ शोल्डर में आप अपने नैक-बोन को भी फ्लॉन्ट कर सकते हैं, जो हर लड़की चाहती है।“

स्कर्ट्स: लॉन्ग भी और शॉर्ट भी

nausrat bharucha wardrobe makeover tips inside

“मुझे इन दिनों जीन्स पहनने का बिलकुल मन नहीं है। रिग्ड जीन्स हो तो फिर भी ठीक है मगर, इन दिनों मेरा इंटरेस्ट स्कर्ट्स की तरफ ज्यादा जा रहा है। मैंने अपने वार्डरोब में तरह तरह के स्कर्ट्स का कलेक्शन किया है। लॉन्ग फ्लोरल, थाई हाई स्लिट और सिंपल फ्रिल्ड, हाई वेस्ट मिनी स्कर्ट का भी आजकल फैशन है। स्कर्ट्स के साथ आप इन दिनों कुछ भी पहन सकते हैं जैसे शर्ट, क्रॉप टॉप या फिर सिंपल बॉडी फिट टॉप भी आप किसी भी स्कर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं,“ नुशरत ने कहा।

स्ट्रेटनर को कहा NO

नुशरत ने बताया कि इन दिनों उन्हें उनके बाल स्ट्रेट नहीं बल्कि वेवी पसंद आ रहे हैं और इस वजह से उन्होंने अपने वार्डरोब से स्ट्रेटनर को भी NO कह दिया है। “मुझपर वेवी हेयर्स ही सूट होते हैं मगर फिर भी मुझे स्ट्रेट हेयर्स पसंद है। लेकिन, इन दिनों मुझे वेवी हेयर्स ज्यादा अच्छे लग रहे हैं या आप यह कह सकते हैं कि इन दिनों मैं जैसे अपने आपको स्टाइल कर रही हूँ उसपर वेवी हेयर्स ही सूट हो रहे हैं। हाँ, मेरे स्टाइलिस्ट स्ट्रेटनर से भी मेरे बालों को वेवी लुक देने में माहिर हैं,“ नुशरत ने कहा।

फुटवियर: पॉइंटेड एंड हील्स

nausrat bharucha wardrobe makeover tips inside

नुशरत ने बताया कि उन्हें आजकल पॉइंटेड और हील्स वाले फुटवियर पसंद आ रहे हैं जो उनके हर ऑउटफिट पर सूट हो जाते हैं। नुशरत ने कहा, “मैं बूट्स, हाई हील्स के सैंडल्स से बहुत बोर हो चुकी हूँ इसलिए मैंने अब पॉइंटेड फुटवियर को चुना है जो मुझे फ्लैट्स भी पसंद है और हील्स में भी।“ खैर, आपको पता ही होगा कि लोग आपके फुटवियर से ही आपको और आपके फैशन सेन्स को जज करते हैं।

नुशरत ने बताया कि इसके अलावा वो अब अपने वार्डरोब में तरह-तरह के बेल्ट्स, स्कार्फ और हेयर ऐसेसरिज़ लाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आजकल साड़ी-बेल्ट्स का बड़ा ट्रेंड है और वो भी इसे कैरी करना चाहती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP