दुनिया मे फैशन के कई ट्रेंड आये हैं और चले गये हैं। लेकिन अभी भी पूरी दुनिया मे कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड हों जो जैसे थे वैसे ही चले आ रहे हैं। दुनिया मे ऐसे कई शख्शयित हैं जिनका फैशन ट्रेंड अभी तक लोगों के बीच trend मे है। Princess डायना का फैशन trend अभी तक दुनियाभर के लोगों की जुबान पर हैं। वो पल जब princess डायना ने ब्रिटिश डिज़ाइनर डेविड एमअुल का कैथरीन walker gown cannes के red carpet पर पहना था। अपने फैशन style की वजह से डायना का नाम आज दुनियाभर मे शुमार है। उनके हाथों के gloves और उनकी hats को बड़ेृ-बड़े museum मे सजा कर रखा हुआ है।
चलिए हम आपको princess डायना के कुछ सबसे ज्यादा मशहूर icon style को बतातें हैं।
Princess डायना की शाही hat
Image Courtesy: Pinterest
डायना को सिर्फ ब्रिटिश राजपरिवार की राजकुमारी नहीं कहा जाता है बल्कि लोग उन्हे अपनी राजकुमारी के नाम से भी बुलाते हैं। शाही परिवार मे पैदा होने की वजह से hats के प्रति उनका प्यार किसी से छिपा नही है। डायना बचपन से ही अपनी शाही hats को बहुत प्यार करती हैं। टोपियों के collection मे उनके पास एक से बढ़कर एक टोपियाँ हैं। उनके classic collection मे saucer hat काफी popular है। जिसे उनके पसंदीदा डिजाइनरों मे से एक स्टीफन जोन्स बॉय्ड ने डिजाइन किया था। डायना ने जोन्स की टोपियाँ को अपनी शादी से पहले भी पहना है।
Princes डायना और उनके sexy gowns
Image Courtesy: Pinterest
ब्रिटिश की राजकुमारी होने की वजह से डायना दुनियाभर के top डिजाइनर उनके करीबी रहे हैं। Fashion industry के दिग्गज अरमानी, टॉम फोर्ड, वर्सेक, गुक्की उनके gowns को डिजाइन करते आये हैं। मशहूर होने से पहले डायना का सबसे पसंदीदा डिजाइनर Jacques Azagury थे। उनकी आसामानी fitted रंग की gown जो उन्होने साल 1997 मे पहनी थी। वो jacques ने ही डिजाइन की थी। राजकुमारी डायना जो भी पहनती हैं वो एकदम style से पहनती हैं। उनका सबसे चर्चित gown जो नीले रंग मे off shoulder मे था। डायना का ये off shoulder gown विक्टर एडल्सन ने डिजाइन किया था। उन्होने एक दूसरा हरे रंग का catherine walker gwon काफी famous था।
राजकुमारी डायना और उनकी royal dresses
Image Courtesy: Pinterest
एक राजकुमारी के तौर पर डायना ये अच्छी तरह से जानतीं हैं कि उन्हे fashion से कैसे खेलना है। Fashion को और अपनी skin को दिखाने मे उन्होने कभी शर्म महसूस नहीं की। साल 1991 मे उन्होने navy blue छोटी dress पहनकर दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया था। इसकी clevage काफी गहरी थी। ये dress गुलाबी और काले रंग वाली उनकी dresses की तरह ही थी। डायना ने Christina Stambolian की डिजाइन की सबसे scadalous dress पहनी थी। अपनी अमरीकी यात्रा पर भी उन्होने क्रिशटीना की डिजाइन की हुई dresses पहनीं थीं। डायना versace की डिजाइन की हुई सफेद hot dress भी पहन चुकीं हैं। आज राजकुमारी डायना हमारे बीच मे नहीं हैं लेकिन उनकी एक fashion icon की छवि हमारी दिलों हमेशा जिंदा रहेगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों