बिग बॉस 19 शुरू हुए लगभग 1 महीना होने वाला है, इतने दिनों में एक नाम जो सभी की जुबान पर है वो है तान्या मित्तल का। सोशल मीडिया पर हर जगह तान्या के ही चर्चे चल रहे हैं। तान्या बाते भी कुछ ऐसी ही करती हैं। कभी अपनी अमीरी का बखान तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर की गई बातें उन्हें लाइम लाइट मे ले आती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
तान्या मित्तल ने बताया कि उनक लाइफ जितनी ग्लैमरस नजर आती हैं, उतनी संघर्ष से भरी हुई है और यह संघर्ष उन्हें बचपन से ही करना पड़ा है। बिग बॉस हाउस में रह रही तान्या की बातें सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कुछ दिन पहले की ही बात है कि तान्या घर के अन्य कंटेस्टेंट्स को बता रही थीं कि उनके पास कितने घर, फैक्ट्रीज और ऑफिसेस हैं। तब ही सोशल मीडिया में उनके महल जैसे घर के वीडिया वायरल होने लगे। कुछ दिन बार ही इसका भांडाफोड़ भी हो गया और असलियत सभी के समने आ गई।
अब एक बार फिर से तान्या ने बिग बॉस 19 के अन्य कंटेस्टेंट्स को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ ऐसा बताया है कि वो चर्चा का विषय बन चुका है।
बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन के लिए हुए एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने तान्या पर टॉन्ट कसते हुए कहा, "तुम्हारी मां ने तुम्हे कुछ नहीं सिखाया।" इस बात पर नैशनल टेलिविजन पर तान्या को सभी ने रोते बिलखते देखा होगा। मगर कुनिका की बातों से हर्ट होकर तान्या ने अपने बचपन की संघर्ष भरी जिंदगी की के बारे में कुछ ऐसी बातें बताईं जो वाकई हैरान करने वाली थीं। तान्या ने यह तक कहा कि बचपन उनका कैद में बीता है और एक बार तो अति हो गई, जब उनके पिता उनकी शादी मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही करा देना चाहते थें। तान्या ने बताया कि तब वो मरना चाहती थीं।
तान्या बताती हैं कि बचपन में उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी और पिता की आज्ञा के बिना वो घर से बाहर कदम भी नहीं रख सकती थीं। इतना ही नहीं, तान्या ने यह भी बताया कि बचपन में उन्होंने अपने पिता की बहुत ज्यादा मार खाई है और कभी-कभी तो परिस्थितियां ऐसी हो जाती थीं कि उनकी मां उन्हें पिता की मार से बचाती थीं। तान्या ने इस बात का भी जिक्र किया कि बहुत मुश्किलों से उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - Bigg Boss 19 WKV: क्या घर से रातों-रात बेघर होगा यह 1 सदस्य? सलमान खान नहीं बिग बॉस देंगे बड़ी सजा, बदल जाएगा खेल का पूरा समीकरण
अब बिग बॉस लवर्स और तान्या के फैंस के लिए यह समझना मुश्किल हो रहा है कि अपनी लग्जीरियस लाइफ का झूठा बखान करने वाली तान्या अब कितना सच बोल रही हैं। खैर इसके लिए बिग बॉस के आगे के एपिसोड देखने होंगे। इस लेख को शेयर और लाइक करें। बिग बॉस 19 से जुड़ी रोचक जानकारी पढ़ने के लिए आप हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।