Heels से लेकर boots तक रिया चक्रवर्ती के shoe obsession के बारे में जानिए

इस वीडियो को देखें और रिया से ही उनके shoe obsession के बारे में डिटेल में जानें।

Inna Khosla


'मेरे डैड की मारुती' से अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत करने वाली रिया चक्रवर्ती फिल्‍म 'सोनाली केबल' में नजर आई थीं और अभी हाल ही में फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में भी नजर आई। रिया ने हाफ गर्लफ्रेंड के रोल से सभी का दिल जीत लिया। रिया के बारे में हमें एक बात पता चली है कि उनको shoe obsession हैं। उनके पास लगभग 90 से 100 तरह के shoes हैं। डे टू डे लाइफ में वह flats पहनना पसंद करती हैं। ज्‍यादातर वह चप्‍पल और स्‍नीकर्स पहनना पसंद करती हैं। रिया का मानना है कि ladies वार्डरॉब में heels जरूर होनी चाहिए। आइए इस वीडियो को देखें और खुद रिया से ही उनके shoe obsession के बारे में डिटेल में जानें।


Disclaimer