शादी के मौके पर अपने नाखूनों को देना चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले नेल आर्ट करें ट्राई

अगर आप शादी जैसे खास मौके पर नाखूनों को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह के नेल आर्ट डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं।
image

हर महिला चाहती हैं कि उसके नाखून खूबसूरत नजर आए और अगर आपके घर में शादी में है तो, इनका भी खूबसूरत नजर आना काफी जरूरी है। दरअसल, शादी जैसे मौके पर महिलाएं चाहती हैं कि वो खूबसूरत नजर आए और आपकी खूबसूरती बढ़ाने का काम आपके नाखून भी करते हैं। इसी वजह से महिलाएं इस खास मौके पर नाखूनों पर नेल आर्ट करवाती हैं। वहीं अगर आप अपने नाखूनों को ब्यूटीफुल लुक देना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में दिखाए गए नेल आर्ट के खूबसूरत डिजाइंस अपने नाखूनों पर बनवा सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट आपको ब्यूटीफुल लुक देने का काम करेंगे।

फ्लोरल डिजाइन नेल आर्ट

new and stylish nail art designs

फ्लोरल डिजाइन के आउटफिट जहां इन दिनों ट्रेंड में है तो, वहीं इस तरह के नेल आर्ट डिजाइंस भी महिलाएं काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी फ्लोरल डिजाइन में कुछ चाहती हैं तो आप इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन अपने अपने नेल्स पर बनवा सकती हैं।

new and stylish nail art designs (2)

डार्क कलर के आउटफिट में और भी खूबसूरत नजर आने के लिए आप इस तरह का फ्लोरल डिजाइन वाला नेल आर्ट बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Nail Art Designs: हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए करवाएं ये ग्लिटर नेल आर्ट, देखें डिजाइंस

ग्लिटर डिजाइन नेल आर्ट

new and stylish nail art designs (3)

अगर आप लाइट का कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इस तरह का नेल आर्ट डिजाइन बनवा सकती हैं। यह नेल आर्ट ग्लिटर की मदद से बनवाया गया है और इस नेल आर्ट को बनवाने के बाद आपका नाखून काफी खूबसूरत नजर आएंगे।

new and stylish nail art designs (4)

ग्लिटर डिजाइन में आप इस तरह नेल आर्ट भी अपने नाखूनों पर बनवा सकती हैं।

स्टोन वर्क नेल आर्ट

new and stylish nail art designs (5)

एम्ब्रॉयडरी, स्टोन वर्क या एम्बेलिश्ड वर्क वाले आउटफिट के साथ आप इस तरह का नेल आर्ट डिजाइन बनवा सकती हैं। इन नेल आर्ट को बनवाने के बाद आपके नाखून बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगे।

nail art designs

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का नेल आर्ट भी नाखूनों पर बनवा सकती हैं और उस नेल आर्ट को बनवाने के बाद आपका नाखूनों का लुक बेहद ही अट्रैक्टिव नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-Nail Art Ideas: बेकार हो चुके पिस्ते के छिलकों से ऐसे करें नेल आर्ट, हर कोई करेगा हाथों की तारीफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-pep nails, amazon, flipkart, myntra
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP