शादी में जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, दिखेंगी परफेक्ट

शादी में जाने से पहले कई महिलाएं कपड़ों को लेकर काफी विचार करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वह कौन-सी ड्रेस हैं जिन्हें आपको शादी में नहीं पहनना चाहिए-

wedding tips main

शादी और त्योहार का सीजन आ गया है, महिलाएं कपड़ों और ज्वेलरी को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि अच्छे कपड़े और ज्वेलरी से आप बेहद सुंदर दिखाई देती हैं। लेकिन कई बार परफेक्ट दिकने के लिए हम गलतियां कर देते हैं, जैसे ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनना या वेस्टर्न ड्रेस कैरी करना। शादी और त्योहार में ट्रेडिशनल ड्रेस काफी सुंदर लगती हैं और उन्हें स्टेटमेंट देने के लिए ज्वेलरी भी पहनते हैं। कई बार हम हैवी इयरिंग के साथ हैवी नेकपीस पहनने जैसी गलतियां कर देते हैं। लेकिन यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह की ड्रेस शादी और फेस्टिवल में नहीं पहननी चाहिए। इससे आप फैशन ब्लंडर से बचेंगी और आपकी ड्रेस खूबसूरत दिखेगी।

ब्लैक कलर न पहनें

wedding tips inside

कई लड़कियों को ब्लैक कलर बेहद पसंद होता है, लेकिन शादी और त्योहार पर गहरे रंग कम अच्छे नजर आते हैं। व्हाइट कलर भी कुछ इसी तरह से आपके लुक को खराब कर देता है, क्योंकि यह कुछ ज्यादा ही सिंपल नजर आता है। त्योहार और शादी के मौके पर आपको रेड, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू जैसे कलर का चुनाव करना चाहिए। इससे आपके चेहरे पर भी एक अलग-सी चमक नजर आती है और लाइट मेकअप आपको अच्छा लुक देता है।

डेनिम ड्रेस कर सकती है लुक खराब

wedding tips inside

डेनिम की ड्रेस ट्रेंडिंग हैं, लेकिन इन्हें घूमने जाने या साधारण दिनों में पहनना बेहतर होता है। शादी और त्योहार पर डेनिम की ड्रेस पहनना फैशन ब्लंडर हो सकता है। यह एक कूल लुक देने के लिए बेहतर होती हैं, लेकिन फेस्टिवल पर ट्रेडिशनल ड्रेस ही परफेक्ट लगती है। अगर आप डेनिम की शर्ट, जैकेट भी गाउन पर कैरी करना चाहती हैं, तो यह बिल्कुल गलत आइडिया साबित होगा। ट्राई करें कि आप ब्राइट कलर की सिंपल ड्रेस पहनें।

इसे जरूर पढ़ें: डेनिम में दिखना है खास, इन बॉलीवुड दीवाज के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

बालों में अधिक एक्सरसरीज

wedding tips inside

अगर आप अपने सिंपल लहंगे या साड़ी पर टियारा या हैडबैंड लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो इसे बिल्कुल ट्राई न करें। इस तरह की एक्सरसरीज केवल खुद की मेंहदी और हल्दी में ही अच्छे लगते हैं। इसलिए दूसरे की शादी में इस तरह की फैशन एक्सरसरीज आपके लुक को खराब कर सकती हैं। अगर आप बालों में छोटे-छोटे फ्लोरल वाली पिन लाएंगी तो बिल्कुल परफेक्ट दिखेंगी। ध्यान रखें अगर आप बाल खुले रख रही हैं, तो हैवी हेयरपिन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

ज्वेलरी और मेंहदी का रखें ध्यान

wedding tips inside

अगर आप किसी दूसरे की शादी में जा रही हैं, तो हल्की ज्वेलरी ही कैरी करनी चाहिए। क्योंकि हैवी नेकपीस, इयरिंग और बैंगल्स साथ में कैरी करना बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगता है। इस तरह की ज्वेलरी केवल दुल्हन पर ही सुंदर दिखाई देती हैं। इसके अलावा जब आप मेंहदी लगाती हैं, तो ज्यादा भरवा या ऊपर तक न लगाएं, सिंपल और सोबर डिजाइन का चुनाव करें। यह आपको सिंपल के साथ-साथ परफेक्ट लुक देने में मदद करेगा।

इसे जरूर पढ़ें: शादी के लहंगे और मेहंदी से ज्यादा जरुरी है लेटेस्ट डिज़ाइन की 'ब्राइडल ज्वेलरी'

नेकपीस और इयरिंग

wedding tips inside

कई बार आपकी ड्रेस पहले से ही हैवी होती है, तो उसके साथ सिंपल और लाइट वेट इयरिंग कैरी करने चाहिए। ध्यान रहे अगर आप हैवी नेकपीस पहन रही हैं, तो इयरिंग न पहनें। यह आपकी ड्रेस के लुक को खराब कर सकता है और नेकपीस हाइलाइट नहीं होगा। यदि आपको इयरिंग पहनना अधिक पसंद है, तो हैवी नेकपीस पहनने से बचें और ड्रेस के बॉर्डर के कलर से मैचिंग इयरिंग पहनें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: bollywoodlife, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP