नीना गुप्ता एक के बाद एक अपने खूबसूरत और दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रही हैं। 'बधाई हो' जैसी फिल्म में अधेड़ उम्र में प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाने की हिम्मत नीना गुप्ता जैसी दमदार एक्ट्रेस ही कर सकती हैं। नीना ने कई बार साबित किया है कि भले ही उनकी उम्र 60 हो चुकी है, लेकिन फिर भी वो अभी भी किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं और अपनी अनोखी लाइफस्टाइल जीती हैं। इस बार फिर नीना गुप्ता ने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने अपना मेकओवर किया है और उनकी तस्वीर और कैप्शन देखकर यकीनन कई लोगों को इंस्पिरेशन मिल सकती है।
नीना गुप्ता ने हाल ही में अपना मेकओवर करवाया है जिसमें उन्होंने अपने लंबे बाल काटे हैं और साथ ही साथ अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन भी कमाल का लिखा है। नीना ने अपने बाल काफी छोटे करवा लिए हैं। इस कैप्शन में लिखा है, 'गूगल वालों अब तो मेरी उम्र कम करके लिख दो!' सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ-साथ उनका ये कैप्शन सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। नीना गुप्ता की खूबसूरती और बिंदास अदा तो हम सभी देख चुके हैं, लेकिन उनका स्वैग तो लाजवाब है।
View this post on InstagramGoogle walo ab toh meri umar kam karke likh do ! 😄 Thank you @kantamotwani for the haircut ♥️
नीना गुप्ता की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स का रिएक्शन आया है। ताहिरा कश्यप ने लिखा है, 'wow wow wow' इसके अलावा, आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान ने लिखा है, 'लव इट', इसी के साथ, रिया कपूर और गुल पनाग जैसे कई सेलेब्स ने नीना गुप्ता की इस फोटो में उनकी तारीफ की है।
इसे जरूर पढ़ें- नीना गुप्ता ने कहा 'अगर समय में वापस जा सकती तो नहीं करती ये गलती', मसाबा को लेकर पहले भी दिए हैं बड़े बयान
नीना की इस्टाग्राम प्रोफाइल में उनका नाम भी नीना 'ज्यादा' गुप्ता लिखा हुआ है। आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में जल्द ही दिखने वाली हैं और इसमें भी वो हीरो की मां के किरदार में ही हैं।
ये पहली बार नहीं है जब नीना गुप्ता ने इस तरह से स्वैग वाला अंदाज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दिखाया है। इसके पहले भी कई बार नीना इसी तरह अपनी उम्र को चुनौती देती हुई दिखती हैं।
इस वीडियो में beach के पास भागती हुई नीना की अदाएं देखिए। क्या लग रहा है कि इनकी उम्र 60 है? नीना ने इस वीडियो में जो ड्रेस पहना है वो भी कई लोग आसानी से कैरी नहीं कर पाते, लेकिन नीना जैसा कॉन्फिडेंस कम ही लोग दिखा पाते हैं।
इतना ही नहीं, 'सच कहूं तो' एपिसोड में नीना गुप्ता का लुक देखिए।
मैचिंग टॉप, स्नीकर्स के साथ रिप्ड जीन्स वाला कैजुअल लुक कैरी करना और इतना नॉर्मल रहना आसान है क्या? ये तो सिर्फ नीना ही कर सकती हैं।
Recommended Video
इसे जरूर पढ़ें- नीना गुप्ता अपनी निजी जीवन में हैं बिंदास और बेबाक, जानें कैसा रहा उनका अब तक का सफर
फैशन के मामले में भी नीना गुप्ता कहीं किसी से कम नहीं हैं। साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक नीना सभी कुछ बहुत अच्छे से कैरी कर सकती हैं। तभी तो देखिए किस तरह उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज को रॉक किया है।
नीना गुप्ता का अंदाज़ हमेशा से ही अलग रहा है और चाहें वो एयरपोर्ट पर हों या फिर वो अपने घर में बैठी हों उनका स्टाइल कई लोगों को इंस्पायर कर सकता है।
नीना के मेकओवर पोस्ट में जो कॉन्फिडेंस दिख रहा है वो कई लोगों को इंस्पायर कर सकता है। तभी तो हम कह रहे हैं कि वो 60 की उम्र में भी इस तरह 30 वाला स्वैग काफी अच्छे से दिखा सकती है। वाकई नीना उस नई हेयरस्टाइल में काफी अच्छी लग रही हैं।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।