पुराने हेयर क्लिप्स को दें नया लुक, ये DIY ट्रिक्स आएंगे बहुत काम

अगर आपके पास भी पुराने हेयर क्लिप्स रखे हुए हैं तो उन्हें रीसाइकल करें और पाएं बिल्कुल नई तरह की हेयर एक्सेसरीज।

Shruti Dixit

लड़कियों के लिए बालों को संवारना और खुद को पैंपर करना एक अच्छा स्ट्रेस बस्टर साबित हो सकता है। जहां तक बालों को संवारने की बात है तो हेयर प्रोडक्ट्स से लेकर हेयर एक्सेसरीज तक काफी कुछ उपलब्ध रहता है। पर क्या कभी आपने सोचा है कि अगर ये हेयर एक्सेसरीज पुरानी हो जाएं तो उनका क्या होगा? यकीनन हेयर एक्सेसरीज जैसे हेयर क्लिप्स पुराने हो जाते हैं, उनका रंग निकल जाता है तब हम उन्हें इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं, लेकिन अगर उन्हें ही रीसाइकल किया जाए तो? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से हेयर एक्सेसरीज को रीसाइकल करके आप एकदम नई एक्सेसरीज पा सकती हैं। ये  वीडियो आपको कमाल के DIY ट्रिक्स बताएगा तो इसे पूरा देखें और आपके जो भी सुझाव हैं वो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

 
Disclaimer