हनीमून के लिए बेस्ट Lingerie Designs, ताकि रोमांटिक पल बनें और भी खास

अगर आप हनीमून पर जाने की तैयारी कर रही हैं तो आप ये लॉन्जरी ले जा सकती हैं। ये न सिर्फ अच्छा अहसास देंगी बल्कि ये आपके स्टाइल को भी बढ़ाएंगी।

Lingerie pieces you should pack for your honeymoon

लंबे समय तक शादी की प्लानिंग करने के बाद, कई रीति-रिवाज निभाने के बाद और कई सारी रस्में निभाने के बाद अपने लिए कम समय बचता है। ऐसे में नया जोड़ा हनीमून पर जाता है और शादी के बाद खूबसूरत जगहों पर घूमकर आता है। पर जितना हम शादी की तैयारियां करते हैं उतना ही जरूरी हनीमून की तैयारी भी है। यहां मैं सिर्फ ड्रेसेस की बात नहीं कर रही हूं। यहां पर लॉन्जरी का भी बहुत अहम रोल होता है। हनीमून पर शादी की थकान मिटाने, खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए आरामदायक लेकिन कुछ खास लॉन्जरी की जरूरत होती है।

हर नई दुल्हन को ये खास लॉन्जरी अपने साथ रखनी चाहिए ताकि खास पलों का अहसास भी बहुत खास रहे। तो चलिए आज बात करते हैं ऐसी ही कुछ स्पेशल लॉन्जरी की जिन्हें अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना लेना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- YearEnder 2019: इस साल हुईं ये Big Fat Weddings, देखिए करोड़ों की शादियों में कैसा था दुल्हनों का लुक

1. ब्रालेट-

आजकल जो फैशन ट्रेंड सबसे ज्यादा चला है वो है ब्रालेट का। दिशा पटानी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी हिरोइनें भी ब्रालेट का इस्तेमाल करती हैं। दिशा पटानी तो कई बार स्कर्ट के साथ, शॉर्ट्स के साथ ब्रालेट पहनी नजर आई हैं। इतना ही नहीं अब डिजाइनर ब्रालेट को साड़ी के साथ भी पहना जाने लगा है। भूमि पेडनेकर की लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन ही देख लो। तो आप इसे अपने हनीमून पर एक अच्छी ब्रालेट खरीद सकती हैं। इसे आप ओपन शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। ये काफी रोमांटिक और स्टाइलिश लगेगा।

bralett designs for saree

2. ट्यूब ब्रा-

सबसे ज्यादा मददगार हनीमून वॉर्डरोब में यही ब्रा हो सकती है। ऑफ शोल्डर ड्रेस, टॉप यहां तक कि साड़ियों के लिए भी ये काफी अच्छे हो सकते हैं। इन्हें हॉल्टर नेक, क्रिस-क्रॉस ब्रा की तरह भी पहना जा सकता है जो आरामदायक भी रहेगा और साथ ही साथ आपके स्टाइलिश कपड़ों में कोई दिक्कत नहीं करेगा। ये काफी फैशनेबल होगा। तो अपने वार्डरोब में एक ट्यूब ब्रा जरूर रखें।

Tube bra and panty set

3. नाइट रोब और नाइटी-

अब इसे तो आप जानती ही होंगी। ये काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है और हां हनीमून के लिए परफेक्ट हो सकता है। अलग-अलग तरह के मॉर्निंग-ईवनिंग रूटीन में ये काम में आ सकती है। न सिर्फ ये आरामदायक होती है बल्कि ये काफी हैंडी भी होती है। आप चाहें तो रोब के साथ या बिना रोब के इस नाइट ड्रेस को पहन सकती हैं। हां इसे मैचिंग में खरीदेंगी तो ये काफी अच्छी लगेगी।

nighty for honeymoon

4. बैकलेस ब्रा-

ब्लैक ब्राइडल ब्रा जिसमें लेस फैब्रिक दिया गया हो और पैडेड हो ये काफी अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकती है। ये लो-नेकलाइन्स वाले ड्रेस के लिए भी अच्छा हो सकता है। इसी के साथ, ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स के साथ आती है। तो आप अपने लिए बेहतरीन बैकलेस ब्रा ले सकती हैं। इसे आप खास तरह की नेकलाइन वाले ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। बैकलेस ड्रेस पहननी है और स्टिक ऑन सही नहीं लगते तो भी ये आपके लिए ही है। ये कई तरह की स्टाइलिंग के लिए काम आ सकता है।

Honeymoon Outfits for special day

इसे जरूर पढ़ें- Expert tips: लगातार हो रहे कमर दर्द के ये हैं 5 आम कारण, इन आसान तरीकों से छूमंतर हो जाएगी समस्या!

5. टमी टाइट-

अगर आपको बढ़े हुए टमी से दिक्कत है तो आप बेहतरीन टमी टाइट इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके लिए अच्छी हो सकती हैं। ये परफेक्ट फिगर दिखाने के लिए बहुत जरूरी है। ये अमेजिंग शेप वियर काफी अच्छे रंगों मं भी आता है। ये किसी पार्टी ड्रेस, स्कर्ट और किसी भी कैजुअल आउटफिट के साथ अच्छा लग सकता है।

tummy tights for honeymoon

इसे आप आराम से पहन सकती हैं और बीच आदि की आउटिंग में भी ये अच्छा हो जाएगा। इसमें आपका फिगर भी काफी अच्छा लगेगा। तो आप किसी भी ड्रेस के साथ इसे पहनें। आराम से इसे पहनें और अपने अच्छे फिगर का मज़ा लें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP