Durga Puja 2024 Suit Designs: दुर्गा पूजा के मौके पर चाहती हैं न्यू लुक तो वियर करें ये मल्टी कलर सूट, देखें डिजाइंस

अगर आप दुर्गा पूजा में शामिल हो रही हैं और इस मौके पर न्यू लुक चाहती हैं तो आप येलेटेस्ट डिजाइन वाले मल्टी कलर सूट का चुनाव कर सकती हैं। 
image
कई सारे मौकों पर महिलाएं सूट पहनना पसंद करती हैं। दरअसल, सूट में जहां वो कंफर्टेबल रहती हैं तो वहीं इस आउटफिट में वो स्टाइलिश भी नजर आती हैं। बाजार में आपको कई सारे डिजाइंस से लेकर पैटर्न वर्क वाले सूट मिल जाएंगे, जिन्हें आप कई सारे मौकों पर वियर कर सकती हैं। लेकिन, अगर आप नवरात्रि दुर्गा पूजा में शामिल रही हैं और इस दौरान न्यू लुक चाहती हैं तो, आप इन मल्टीकलर सूट का चुनाव कर सकती हैं। यह सूट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट हैं और इस तरह के सूट में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

मिरर वर्क सूट

mirror wokr suit

इस तरह का मिरर वर्क सूट दुर्गा पूजा के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है और इस सूट में काफी खूबसूरत नजर आएंगी। इस सूट में मिरर वर्क किया हुआ है साथ ही ये मल्टीकलर में है। इस तरह के सूट को आप 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

इस सूट के साथ मिरर वर्क या चोकर स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

suit new designs for durga puja

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के मिरर वर्क सूट का भी चुनाव कर सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट

sequin work suit

यह एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट भी इस खास मौके पर पहन सकती हैं। इस सूट में एम्ब्रॉयडरी वर्क किया है और इस सूट को वियर करने के बाद आपका लुक रॉयल नजर आएगा। इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप चोकर या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:kalidar Suit Sets: घेरदार कली वाले ये सूट सेट नवरात्रि के अवसर पर आपको देंगे गजब का एथनिक लुक

सीक्विन वर्क सूट

sequin work suit new designs

यह सीक्विन वर्क सूट भी दुर्गा पूजा के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस सूट में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। इस सूट को आप 2,000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप पर्ल वर्क या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Neck Line Designs: सलवार-सूट में पाना चाहती हैं परफेक्ट स्टाइलिश लुक तो नेक लाइन के ये फैंसी डिजाइंस आएंगे आपके काम

अगर आपको सूट की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:myntra, clothsvilla, kalkifashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP