नवरात्रि, भारत के महत्वपूर्ण और पावन त्योहारों में से एक है। नवरात्रि के साथ ही त्योहारों की झड़ी लग जाती है और एक के बाद एक बड़े-बड़े त्योहार आते जाते हैं। त्योहारों के उत्साह को बढ़ाने के लिए हम अपनी ड्रेसिंग में भी बदलाव करते हैं। वैसे तो इस समय विशेष रूप से महिलाएं अपने पारंपरिक और एथनिक लुक को निखारने के लिए विभिन्न आउटफिट्स पहनती हैं, मगर सबसे सरल और सुंदर पहनावे की बात की जाए तो सलवार सूट से अच्छा विकल्प आपको नहीं मिलेगा। आजकल तो सूट सेट में भी ढेरों वेराइटी मौजूद हैं, जिनमें घेरदार कली वाले सूट बहुत ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं।
कलदार कुर्ते सेट में आपको अच्छा एथनिक लुक भी मिल जाएगा और इसे स्टाइल करने के लिए भी बहुत सारे तरीके हैं। कलीदार कुर्ता सेट के साथ आप नवरात्रि के अवसर पर हर दिन एक खास आकर्षक लुक पा सकती हैं। चलिए हम आपको इसके कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखाते हैं, जो आप बाजार से खरीद भी सकती है और रीक्रिएट भी करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Kurta Designs: एथनिक आउटफिट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये कुर्ता सेट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
पैनल्ड कलीदार सूट सेट डिजाइन
पैनल्ड कलीदार सूट सेट का ट्रेंड भी आजकल काफी देखा जा रहा है। इस तरह के सूट सेट में आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी। आप इसे दुपट्टे के साथ और बिना दुपट्टे के भी पहन सकती हैं। इसमें आपको मल्टीकलर के कलीदार सूट भी मिल जाएंगे और सिंगल कलर के पैनल्ड सूट भी बहुत अच्छे लगते हैं।
कलीदार सूट क्या होते हैं
कलीदार सूट सेट पारंपरिक भारतीय परिधानों का एक सुंदर और विशिष्ट प्रकार है। इनमें मुख्य रूप से आपको कई कलियां, चुन्नटदार स्लीव्ज और लहराती हेमलाइन नजर आएगी, जो सूट को एक शानदार और भव्य रूप प्रदान करती है। कलीदार सूट के विभिन्न प्रकार और डिजाइन होते हैं, जिन्हें आप नवरात्रि के पावन अवसर पर पहन कर बेहतरीन एथनिक लुक पा सकती हैं।
अंगरखा स्टाइल कलीदार कुर्ती सेट
अंगरखा स्टाइल कलीदार कुर्ती सेट पारंपरिक भारतीय डिजाइन है। इसे अक्सर बड़े आयोजनों या त्योहारों के दौरान पहना जाता है। अंगरखा को अच्छे से स्टाइल करने के लिए इसके साथ मैचिंग चूड़ियां और झुमके पहनें।
अंगरखा स्टाइल कलीदार कुर्ती सेट हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है, विशेषकर उन महिलाओं के लिए जिनकी बॉडी टाइप आरग्लास (hourglass) होती है। यह सेट आपके शरीर की आकृति को बेहतर ढंग से दिखाता है और एक क्लासिक लुक प्रदान करता है।
इसमें आमतौर पर एम्ब्रॉयडरी और गोटे का काम आपको देखने को मिल जाएगा। वही आपको 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में अंगरखा स्टाइल कलीदार कुर्तियां मिल जाएंगी।
बंधेज कलीदार कुर्ती सेट
बंधेज कलीदार कुर्ती सेट भी आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे और यह हिंदू फेस्टिवल्स के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इसे स्टाइल करते समय, पारंपरिक जूलरी जैसे कि झुमके, कंगन और चूड़ियां पहनें। साथ ही, एक खूबसूरत दुपट्टा या स्टोल भी इसके साथ कैरी करके आप शानदार लुक पा सकती हैं।
बंधेज कलीदार कुर्ती सेट हर प्रकार की बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है, लेकिन विशेषकर उन महिलाओं पर जो हल्की सी कर्वी बॉडी रखती हैं। इसका लूज फिट डिजाइन इसे आरामदायक और स्टाइलिश बनाता है।
बंधेज डिजाइन आमतौर पर ब्लॉक्स और स्ट्राइप्स के साथ आते हैं, इनमें आपको चटक और चमकीले रंग भी मिल जाएंगे। वहीं बाजार में असली बंधेज कलीदार सूट खरीदने जाएंगी तो यह आपको 1200 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-हर फंक्शन में आपको मिलेगा परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक इन Yellow Kurta Set For Women को पहनकर
चुनरी प्रिंट कलीदार कुर्ती सेट
चुनरी प्रिंट बहुत ही पारंपरिक और एथनिक टच देने वाला पैटर्न है। कलरीदार कुर्ती सेट में यह बहुत ही अच्छा लगता है और इसमें भी आपको एक नहीं कई तरह की वेराइटी मिल जाएंगी। आप इसे भी फैंसी ज्वेलरी और एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती के साथ आप प्लाजो, स्कर्ट, पैंट या फिर चूड़ीदार पायजामा भी पहन सकती हैं। यह सेट सभी प्रकार की बॉडी टाइप के लिए उपयुक्त है, लेकिन विशेषकर उन महिलाओं के लिए जो एक साधारण और ईज़ी-टू-वेयर लुक चाहती हैं।चुनरी प्रिंट के साथ विभिन्न प्रकार के पैटर्न जैसे कि फ्लोरल, जियोग्राफिकल और एब्सट्रैक्ट डिजाइन भी उपलब्ध होते हैं। ये प्रिंट आमतौर पर आपको बहुत ही वाइब्रेंट लुक देंगे। चुनरी प्रिंट कलीदार कुर्ती सेट आपको 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की कीमत पर मिल जाएंगे।
सिल्क कलीदार कुर्ती सेट
सिल्क कलीदार कुर्ती सेट को स्टाइल करते समय आपको गोल्ड ज्वेलरी को महत्व देना चाहिए। इसके साथ आप कांच की चूड़ियां भी पहन सकती हैं। आप सिल्क के कुर्ते को सिंपल लेगिंग के साथ या सिल्क के चूड़ीदार पायजामे के साथ भी मैच कर सकती हैं।
सिल्क कलीदार कुर्ती सेट उन महिलाओं के लिए है जिनका स्लीम और फिट बॉडी टाइप है। सिल्क कलीदार कुर्ती सेट में विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन जैसे कि एम्ब्रॉयडरी, मेटैलिक थ्रेड वर्क और जरी वर्क आपको मिल जाएगा। आप इस तरह का कलीदार कुर्ता वॉर्डरोब में रखी किसी पुरानी सिल्क की साड़ी से भी बनवा सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के कुर्ते सेट 2000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
घेरदार कली वाले सूट सेट न केवल नवरात्रि के अवसर पर एक शानदार एथनिक लुक प्रदान करते हैं, बल्कि इन्हें स्टाइल करने के अनेक विकल्प है और आप इन्हें स्टाइल बदल-बदल कर अलग-अलग अवसरों पर पहन सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों