अपनी शादी का दिन दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम अपने लुक को अपने कल्चर व लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही करते हैं। वहीं बदलते दौर में भी हम अपनी जमीन से जुड़े रहना ही पसंद करते हैं।
हाल ही में एक्टर रणदीप हूडा ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फेरे लिए हैं। दोनों ने शादी के लिए मणिपुर के कल्चर को अपनाया है और Meitu हिन्दू धर्म के हिसाब से ,मणिपुर के इम्फाल में शादी की। इस दौरान इनकी पत्नी लिन लैशराम ने मणिपुर कल्चर की ही ब्राइडल आउटफिट को कैरी किया है। तो चलिए जानते हैं इस खूबसूरत आउटफिट से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
मणिपुर की ब्राइडल आउटफिट को किस नाम से जाना जाता है?
View this post on Instagram
वैसे तो आपको भारत के हर को कोने में आपको तरह-तरह की वैरायटी के ट्रेडिशनल आउटफिट आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन मणिपुर की बात करें तो यहां की ट्रेडिशनल ड्रेस को Potloi ड्रेस के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इसे Innaphi और Phanek के नाम से भी जन जाता है। बता दें कि Innaphi को शाल को कहा गया है और Phanek यहां पहनने वाली व्रैप स्कर्ट को कहा गया है। इस स्कर्ट को Sarong भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें:Interesting Facts: चंदेरी साड़ी को क्यों कहा जाता है 'साड़ियों की रानी', जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य
मणिपुर की ट्रेडिशनल ब्राइडल आउटफिट को कैसे बनाया जाता है?
मणिपुर की इस खूबसूरत डिजाइन की आउटफिट को बनाने के लिए बांस के पेड़ से तोड़े गयी स्टिक से बनाया जाता है। यहां की दुल्हनें अपनी शादी के दिन किसी डॉल से कम नहीं लगती हैं। बता दें कि इसे बनाने के लिए काफी थिक फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है और इसे सिलिंडर के शेप में आकार दिया जाता है। साथ ही एम्ब्रोइडरी वर्क वाले ब्लाउज और चौड़े लेस वर्क वाले दुपट्टे के साथ पहना जाता है।
इसे भी पढ़ें:Interesting Facts: आखिर क्यों इतनी महंगी होती है टिशू साड़ी?
किस तरह से किया जाता है मणिपुर की ब्राइडल आउटफिट को स्टाइल
View this post on Instagram
स्टाइलिंग की बात करें तो इस खूबसूरत आउटफिट में आपको ब्लाउज के साथ स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टे को स्टाइल किया जाता है। इस आउटफिट में आपको एक साथ कई कलर्स के कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। वहीं ज्वेलरी की बात करें तो इसके लिए गोल्ड ज्वेलरी को चुना जाता है और इसमें भी दुल्हन को मल्टी-लेयर वाले हार को पहनाया जाता है।
अगर आपको मणिपुरी ब्राइडल आउटफिट से जुड़ी ये रोचक जानकारी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों