herzindagi
latest payal design silver pic

भारी पायल पहनने से होती है दिक्‍कत तो दुल्‍हन के लिए बेस्‍ट रहेंगी हल्‍की पायल की ये डिजाइंस

होने वाली दुल्‍हन अगर भारी पायल नहीं पहनना चाहती हैं, तो ये डिजाइंस आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-03, 18:55 IST

दुल्‍हन के श्रृंगार में गहनों का अहम स्‍थान होता है। सिर से लेकर पाव तक के गहनों की बात की जाए तो सभी का अलग-अलग महत्‍व होता है। पायल भी दुल्‍हन के श्रृंगार का बहुत अहम हिस्‍सा है। पायल केवल पैरों की शोभा ही नहीं बढ़ाती है बल्कि इसके कुछ धार्मिक महत्‍व भी हैं।

हालांकि, आधुनिकता के जमाने में अब लड़कियां ट्रेडिशनल अंदाज में दुल्‍हन बनने में विश्‍वास नहीं रखती हैं, इसलिए अब भारीभरकम पायल पहनने का शौक भी उन्‍हें नहीं होता है।

इसलिए आज हम आपको लाइट वेट पायल की कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जो आप अपने ब्राइडल गेटअप के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में चांदी और आर्टिफीशियल दोनों में ही पायल मिल जाएंगी, आप अपनी पसंद के मुताबिक उनका चुनाव कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पायल के ये डिजाइंस बढ़ा देंगे आपके पैरों की शोभा, देखें तस्वीरें

light weight payal designs

लेयर वाली पायल

  • लेयर वाली पायल में आपको लाइट और हैवी वेट की पायल मिल जाएगी। यह दिखने में ट्रेंडी भी लगती हैं और ब्राइडल लहंगे के साथ यह पैरों की भी शोभ बढ़ाती है।
  • लेयर वाली पायल में आपको मोती, कुंदन और मीना वर्क मिल जाएगा। आप लहंगे से मैच करते हुए वर्क वाली पायल भी आपको बाजार में मिल जाएगी।
  • इस तरह की पायल आपको बाजार में आर्टिफीशियल ज्‍वेलरी में 250 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में मिल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- देखें सिंपल पायल के ये सबसे खूबसूरत डिजाइंस

light weight payal designs for brides

घुंगरू वाली पायल

  • घुंगरू वाली पायल में आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आपको अपने ब्राइडल लुक में किस तरह की पायल को आप शामिल करती हैं।
  • घुंगरू वाली पायल में आपको हल्‍की से हल्‍की डिजाइन में खूबसूरत पायल मिल जाएगी। आप लहंगे के साथ-साथ इसे साड़ी और सलवार सूट के साथ भी पहन सकती हैं।
  • बाजार में आपको आर्टिफीशियल ज्‍वेलरी में इस तरह की पायल 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल जाएगी।

latest silver payal designs with price

चेन वाली पायल

  • चेन वाली पायल में आपको बाजार में ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी। इस तरह की पायल में आपको चेन में कई तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी।
  • चेन वाली पायल की खासियत होती है कि यह पैरों में गड़ती नहीं है। यह पहनने में लाइट वेट और दिखने में हैवी नजर आती है। आप इसे लहंगे, साड़ी और सलवार सूट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
  • चेन वाली पायल में आपको मीना वर्क, मोती वर्क और कुंदन वर्क आदि भी मिल जाएगा। इतना ही नहीं आपको जर्क वर्क में भी खूबसूरत चेन वाली पायल मिल जाएंगी।

बाजार में आपको प्‍योर सिल्‍वर में भी इस तरह की या फिर इससे मिलती जुलती डिजाइंस की पायल मिल जाएंगी। चांदी का जिस दिन जो रेट होगा आपको उसी भाव या रेट पर पायली की कीमत चुकानी पड़ेगी। इसलिए आप आर्टिफीशियल के साथ-साथ चांदी की पायल भी खरीद सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको पायल की यह डिजाइंस पसंद आई होंगी। अपने ब्राइडल लुक के लिए आप भी इनमें से कोई डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।