image

Rajasthani Pagpan Designs: राजस्थानी पगपान का बढ़ रहा महिलाओं में क्रेज, ये लेटेस्ट डिजाइंस हैं बेस्ट

Rajasthani Pagpan Designs: अगर आपको भी पायल पहनने का बहुत शौक है और आप कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं, तो अब आप नए और लेटेस्ट डिजाइन वाले राजस्थानी पगपान को शामिल कर अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-09, 17:36 IST

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई प्रयास करती हैं। कुछ महिलाएं अपने लुक अट्रैक्टिव बनाने के लिए आउटफिट से लेकर एक्सेसरीज तक हर चीज परफेक्ट मैच कर पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने लुक को गॉर्जियस बनाना चाहती हैं, तो अब आप किसी भी खास शादी या फंक्शन में राजस्थानी पगपान पहनकर अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

घुंघरू फ्लोरल डिजाइन राजस्थानी पगपान

अगर आपको भी पायल पहनने का बहुत शौक है और आप बदल-बदल कर नए डिजाइन के पायल पहनती हैं, तो यह खूबसूरत घुंघरू फ्लोरल डिजाइन राजस्थानी पगपान डिजाइन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इस तरह के पगपान आपके पैरों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे और लुक को रॉयल टच देने में मदद करेंगे।   

6 (26)

कुंदन चेन डिजाइन राजस्थानी पगपान

आप चाहे तो इस तरह के खूबसूरत कुंदन चेन डिजाइन राजस्थानी पगपान को भी किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के पगपान को आप साड़ी के साथ भी पहनकर अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं और अपने पूरे लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। ऐसे पायल आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे। 

4 - 2025-12-09T172355.707

सिल्वर पायल डिजाइन पग फूल के साथ

अगर आपके घर पर कोई खास फंक्शन है और आप उस फंक्शन में भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं, तो अब आप अपने किसी भी ऑउटफिट या साड़ी के साथ इस तरह के खूबसूरत सिल्वर पायल डिजाइन पग फूल के साथ  को भी शामिल कर अपने पूरे लुक को एलिगेंट टच दे सकती हैं साथ ही अपने पैरों को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।   

1 - 2025-12-09T172407.625

यह भी पढ़ें:  Lightweight Payal Designs: डेली वियर के लिए बेस्ट हैं इस तरह के लाइट वेट पायल, देखें डिजाइंस

बिछिया के साथ चेन डिजाइन राजस्थानी पगपान

आप चाहे तो इस तरह के खूबसूरत बिछिया के साथ चेन डिजाइन राजस्थानी पगपान को भी शामिल कर अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं और अपने पूरे ट्रेडिशनल लुक को खास और अट्रैक्टिव दिखा सकती हैं। इस तरह के पगपान को आप चांदी में बनवाने के लिए सुनार के यहां जाकर सेम डिजाइन को बनवा सकती हैं। इसके अलावा आपको ऐसी डिजाइन आर्टिफिशियल में भी मिल जाएगी। 

3 - 2025-12-09T172351.690

पग फुल डबल लेयर चैन राजस्थानी पगपान

आपके लिए इस तरह के खूबसूरत पग फूल डबल लेयर चैन राजस्थानी पगपान भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद कर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। ऐसे पगपान न सिर्फ आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएंगे, बल्कि आपके पूरे ट्रेडिशनल लुक को भी बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इसे आप किसी भी शादी में पहन सकती हैं।   

2 - 2025-12-09T172400.217

यह भी पढ़ें:  Multicolour Beads Payal: पैरों की बढ़ जाएगी सुंदरता, डेली वियर में पहनें ऐसी मल्टीकलर बीड्स पायल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit -  pinterest 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।