herzindagi
simpel payal design for ladies

देखें सिंपल पायल के ये सबसे खूबसूरत डिजाइंस

अगर आपको पायल पहनने का शौक है, तो आप इस आर्टिकल से आइडिया ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-24, 10:00 IST

महिलाओं को ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक होता है। जिसके कारण उनके पास हर तरह की ज्वेलरी का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। इसमें ईयररिंग्स से लेकर पायल तक शामिल है। महिलाएं अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पायल पहनती हैं। हालांकि पहले एक समय था जब केवल शादी शुदा महिलाएं ही पायल पहनती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब हर कोई पहन सकता है। पायल को महिलाओं के सोलह श्रृंगार में गिना जाता है।

ऐसे में अगर आप पायल की डिजाइन में कुछ न्‍यू की तलाश कर रही हैं, तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। आज हम आपको दिखाएंगे पायल के कुछ यूनिक डिजाइन्स जिन्हें पहनकर आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

स्टोन पायल डिजाइन (Stone Payal Designs)

stone payal design for ladies

  • क्‍या आपको स्‍टोन ज्‍वेलरी पसंद है, तो आपको ये पायल डिजाइन जरूर पहननी चाहिए।
  • इस तरह की पायल देखने में बहुत क्लासी और खूबसूरत लगती है।
  • यह पायल पहनने में बहुत लाइटवेट होती है, जिसके कारण आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।
  • बाजार में आपको इस तरह की पायल 500 रूपये से लेकर 650 रूपये तक में आराम से मिल जाएगी।
  • इस पायल डिजाइन में आपको अलग अलग कलर के स्टोन भी मिल जाएंगे।
  • यह पायल को पहनने से आपके पैरों को बहुत एलिगेंट लुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश नजर आने के लिए जींस पर पहनें पायल, देखें डिजाइंस

लटकन पायल डिजाइन (Latkan Payal Designs)

ghungru payal design

  • यह डिजाइन देखने में बहुत सिंपल और प्यारी लगती है।
  • बाजार में आपको इस डिजाइन में पायल की लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
  • आप इन्‍हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं।
  • इस तरह की पायल को आप रोज घर पर या फिर किसी भी फैमिली फंक्शन में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ज्वैलरी पहनते समय ना करें ये गलतियां

यह विडियो भी देखें

पर्ल पायल डिजाइन (Pearl Payal Designs)

pearl payal design

  • यह पायल डिजाइन पहनने में बहुत क्लासी लुक देती हे।
  • अगर आप पायल डिजाइन में कुछ यूनिक लुक ट्राई करने की सोच रही, तो आप इस तरह की पायल डिजाइन जरूर ट्राई करे।
  • आप इसमें सिंगल चैन या फिर डबल चैन पर्ल पायल भी ट्राई कर सकती हैं।
  • यह पायल आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी।
  • आप इस तरह की पायल को दिवाली में अनारकली सूट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

ये पायल डिजाइन भी हैं फेमस

  • ट्रेडिशनल लुक के लिए आप हैवी वर्क पायल या फिर पत्ती डिजाइन पायल पहन सकती हैं।
  • अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो आप ऑक्सीडाइज पायल पहनें।
  • आप प्‍लेन चेन स्‍टाइल में पायल ट्राई कर सकती हैं।
  • अगर आपको हैवी पायल पहनने का शौक है तो स्टोरी टेलिंग पायल आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

pic credit: amazon , google

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।