herzindagi
image

Adjustable Payal For Women: यहां देखें एडजस्टेबल पायल के नए डिजाइंस, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती

अगर आपको भी पायल पहनने का बहुत शौक हैं, तो अब आप कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइनर एडजेस्टेबल पायल को ट्राई कर सकती हैं। आज हम आपको पायल के कुछ एक से एक डिजाइंस बताएंगे, जिन्हे पहनकर आप अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 15:55 IST

अधिकतर महिलाओं को पायल पहनना बहुत पसंद होता है। पायल न सिर्फ आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाती है, बल्कि आपके लुक को भी अट्रैक्टिव बनाने में काफी मदद करती हैं। ऐसे में अगर आपको भी अलग-अलग तरह की डिजाइन वाली पायल पहनना पसंद है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ लेटेस्ट एडजेस्टेबल पायल डिजाइंस बताएंगे, जो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

हैवी घुंघरू डिजाइनर एडजेस्टेबल पायल

अगर आप किसी खास इवेंट में जा रही हैं और वहां पहनने के लिए पायल खरीदने वाली हैं, तो अब आप इस तरह के खूबसूरत हैवी घुंघरू डिजाइनर एडजेस्टेबल पायल को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे पायल डिजाइंस इन दिनों काफी चलन में है, जो आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगे। आप इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।  

2 - 2025-12-02T111245.619

डबल लेयर सिल्वर एडजेस्टेबल पायल

यही नहीं आप चाहे तो डेली वियर में पहनने के लिए इस तरह के खूबसूरत डबल लेयर सिल्वर एडजेस्टेबल पायल को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे पायल डिजाइंस को आप डेली वियर में पहनने के साथ-साथ किसी भी खास फंक्शन में पहन सकती हैं। यह आपके पैरों को खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे और आपके पुरे लुक को शानदार बना सकते हैं। इसे भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।  

3 - 2025-12-02T111251.667

सिल्वर प्लेटेड ऑक्सीडाइज एडजेस्टेबल पायल

आप चाहे तो इस तरह के खूबसूरत सिल्वर प्लेटेड ऑक्सीडाइज एडजेस्टेबल पायल को भी शामिल कर अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। ऐसे पायल डिजाइंस इन दिनों महिलाओं को बेहद पसंद आ रहे हैं। ऐसे में यह आपके लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इसे पहनकर आप अपनी खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं साथ ही पैरों को अट्रैक्टिव भी बना सकती हैं।   

4 - 2025-12-02T111247.570

यह भी पढ़ें:  Lightweight Payal Designs: डेली वियर के लिए बेस्ट हैं इस तरह के लाइट वेट पायल, देखें डिजाइंस

पर्ल घुंघरू एडजेस्टेबल पायल

अगर आपको पायल पहनने का बहुत शौक है और आप कुछ न कुछ नया ट्राई करती रहती हैं, तो आपके लिए इस तरह के खूबसूरत पर्ल घुंघरू एडजेस्टेबल पायल डिजाइंस भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ऐसे पायल को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह की डिजाइन को सुनार के यहां चांदी में भी बनवा सकती हैं।   

1 - 2025-12-02T111249.390

फुट कड़ा एडजेस्टेबल पायल

अपने लुक को खास बनाने के लिए और अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए आप इस तरह के खूबसूरत फुट कड़ा एडजेस्टेबल पायल को भी ट्राई कर अपनी खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं। ऐसे एडजेस्टेबल पायल डिजाइंस इन दिनों काफी चलन में हैं, जो आपके लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन्हें भी आप किसी भी ऑउटफिट के साथ शामिल कर पहन सकती हैं।  

INS  (88)

यह भी पढ़ें:  चेन वाली बिछिया पैरों की बढ़ा देंगे खूबसूरती, देखें एक से एक डिजाइन

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit -  Amazon/YouBella Jewellery/Ziyans Fashion/THE STYLE COURTYARD/Fuschianet

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।