Saree Styling Tips: साड़ी का चलन एवरग्रीन रहता है और इसके कई डिजाइन आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन मार्केट तक में नजर आ जाएंगे। वहीं किसी भी तरह की साड़ी को स्टाइल करने के लिए अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखें ताकि पहनी हुई साड़ी आप पर खूबसूरत नजर आए।
बॉडी शेप की बात करें तो अक्सर हम साड़ी में सलिन दिखना ही पसंद करते हैं और इसी चक्कर में हम कई बार स्टाइलिंग करते समय कंफ्यूज हो जाते हैं। यही वजह है कि हमारा खूबसूरत से भी खूबसूरत लुक खराब नजर आने लगता है। इसलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं कुछ ऐसे साड़ी के डिजाइन जो आपको स्लिम लुक देने में मदद करेंगे। साथ ही बताएंगे साड़ी को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स।
क्लासी और एवरग्रीन लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके की सिल्क साड़ी आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Raw Mango द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरीके की साड़ी के साथ आप बालों में बन हेयर स्टाइल बनाकर गजरा लगायें। साथ ही टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें : चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब
पेस्टल कलर देखने में काफी सोबर लुक देने में मदद करते हैं। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर रचित खन्ना द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की सीक्वेन वर्क वाली साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरीके की साड़ी के साथ आप कस्टमाइज बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : Style DIY : लाइट वेट साड़ी को स्टाइल करने के लिए ये टिप्स आएंगी काम
कम वजन वाली साड़ी रोजाना के लिए भी पहनी जा सकती है। इस तरह की खूबसूरत साड़ी के साथ आप हैवी वर्क वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी को डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया गया है। ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 700 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन या मैरून कलर के स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए भी डीप नेक डिजाइन को चुनें।
अगर आपको स्लिम लुक पाने के लिए साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।