Flared Anarkali Suit Designs: शादी के मौके पर घर में हर दिन अलग-अलग फंक्शन होते हैं। ऐसे में हमें हर फंक्शन के लिए अलग ऑउटफिट चाहिए होता है, ताकि लुक को गॉर्जियस बनाया जा सके। शादी से पहले हर घर में हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन होता है। ऐसे में इन दोनों दिन हरे और पीले रंग के कपड़े अधिकतर पहने जाते हैं। सभी लोग एक ही रंग के कपड़े पहनकर काफी खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में यदि आप भी आपके किसी करीबी रिश्तेदार या दोस्त की शादी है तो आप उस मौके पर अपने लुक को अट्रैक्टिव और चार्मिंग बनाने के लिए कुछ डिफरेंट ट्राई कर सकती हैं।
अधिकतर लोग शादी के हर फंक्शन में इंडियन लुक में ही दिखना पसंद करते हैं। ऐसे में आप साड़ी, सूट, लहंगा और इंडो-वेस्टर्न ट्राई कर सकती हैं। अनारकली सूट का फैशन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। ऐसे में आप हल्दी सेरेमनी में खुद को गॉर्जियस लुक देने के लिए इस तरह के हैवी फ्लेयर अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं। यह सूट आपके लुक को स्टनिंग लुक देंगे। आइए देख लेते हैं इन अनारकली सूट के लेटेस्ट डिजाइन्स।
हैवी फ्लेयर अनारकली सूट
आप हल्दी सेरेमनी में यदि कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो इन हैवी फ्लेयर अनारकली सूट पर के बार नजर जरूर डालें। यह आपके लुक परफेक्ट बना देंगे।
गोटा वर्क अनारकली सूट
अगर आपको हल्दी सेरेमनी में कुछ एकदम हटके दिखना है, तो आप इस तरह एक शरारा अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। इस सूट पर गोटा वर्क काफी रॉयल टच दे रहा है। इस पूरे सूट को प्लेन रखा गया है। कुर्ते और बॉटम के साथ दुपट्टे में भी गोल्डन कलर की लेस लगी हुई है। कट स्लीव्स का यह कुर्ता हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट रहेगा। इसके साथ आप गोल्डन कलर की झुमकी, पेंडेंट नेकपीस और ब्रेसलेट से अपना लुक कंप्लीट करें। इस सूट के संग आप ओपन हेयर रखें। यह सूट आपको ऑनलाइन 1000 से 1500 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
कॉटन सिल्क अनारकली सूट
हल्दी सेरेमनी के लिए इस तरह का हेवी फ्लेयर फुल लेंथ अनारकली सूट भी परफेक्ट चॉइस है। शादी के मौके पर सूट आपको ग्लैमरस लुक देते हैं। इस सूट को पूरा प्लेन रखकर यॉक पर कट दाना वर्क दिया गया है। ऐसे में सूट का ऑल ओवर लुक खूबसूरत लग रहा है। सूट के दुपट्टे पर भी बॉर्डर और हल्का वर्क है। ऐसे फ्लोर लेंथ सूट के संग आपको बॉटम नहीं मिलता है। इस सूट के साथ आप बालों को कर्ल करके हाफ टक करें कानों में पर्ल वर्क चांद बाली झुमके पहनें।इस तरह के अनारकली सूट आपको ऑनलाइन 1500 से 2500 रुपये में मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Sharara Suit Designs: हल्दी सेरेमनी में चाहती हैं गजब का लुक तो स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाले शरारा सूट
जॉर्जेट अनारकली सूट
यदि आपको अपना लुक एकदम सिंपल और एलिगेंट रखना है तो उसके लिए इस तरह का प्लेन अनारकलीजॉर्जेट सूट खरीदा जा सकता है। ऐसे सूट कैरी करने के बाद क्लासी लुक देते हैं। पीले रंग का यह सूट हल्दी में पहनने के लिए बेस्ट रहेगा। इस सूट की नेकलाइन और बॉटम के बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है। साथ ही दुपट्टे पर भी हल्का मिरर वर्क है। इस सूट के संग आप मिरर वर्क इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। हेयर स्टाइल को आप बन बनाकर गजरे से कवर करें। इस सूट को आप ऑनलाइन 800 से 1200 रुपये में आसानी से खरीद सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/amazon/instagram/aaman sharif/Bunaai/Chhabra 555/Generic
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों