शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम और आप अपने ब्राइडल लुक को स्टनिंग बनाने के लिए न जाने कितनी ही तरह की तैयारियां भी करते हैं। वहीं बात अगर ब्राइडल हेयर स्टाइल की करें तो आजकल आपको तरह-तरह के लुक्स इंटरनेट पर वायरल होते नजर आ ही जाएंगे, लेकिन वहीं कुछ आप और जैसी होने वाली दुल्हनें अपने लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल तो चुन लेती हैं, लेकिन मैचिंग हेयर एक्सेसरी नहीं चुन पाती हैं।
अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखने वाले हैं ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए कुछ यूनिक हेयर एक्सेसरीज जिसे आप इस्तेमाल कर अपनी खूबसूरती में लगा सकती हैं चार चांद।
ब्रैड के लिए
आजकल कई तरह के ब्रैड हेयर स्टाइल चलन में नजर आ रहा है, जिसमें आपको सिंपल से लेकर फिशटेल ब्रैड तक के डिजाइन मिल जाएंगे। वहीं इसे सजाने के लिए आप इस तरह की मल्टी-लेयर ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि ये एक कुंदन वर्क वाली हेयर एक्सेसरी है, जिसे आप ओपन हेयर से लेकर ब्रैड तक में स्टाइल कर सकती हैं।
HZ Tip : इसे पिन अप करने के लिए आप बॉबी पिंस का इस्तेमाल करें ताकि ये तस से मस न हो पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्वेलरी वाली हेयर एक्सेसरी वजन में काफी भारी होती है। साथ ही ऐसा हेयर स्टाइल और एक्सेसरी फ्लोरल और पेस्टल ऑउटफिट के साथ बेहद खिलकर नजर आती है। (ब्रैड हेयर स्टाइल के डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें : ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई
बन हेयर स्टाइल के लिए
बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आजकल ताजे फूलों और गजरे का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अगर आप अपने लुक को यूनिक बनाना चाहती हैं तो आप गजरे के साथ-साथ इस तरह की ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि ऐसी हेयर एक्सेसरी में आपको कई तरह के कुंदन, स्टोन, पर्ल तक में कई डिजाइन मिल जाएंगे।
HZ Tip : इस तरह का हेयर लुक आप गोल्डन ब्राइडल ऑउटफिट के साथ स्टाइल करें। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद रॉयल नजर आएगा। साथ ही आपको एक यूनिक लुक भी देगा। (बन हेयर स्टाइल के नए डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें : इन ब्रेड हेयर स्टाइल्स में आप लगेंगी बेहद खूबसूरत, जरूर करें ट्राई
ओपन हेयर स्टाइल के लिए
बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्रभावित होकर आजकल ओपन हेयर स्टाइल ब्राइडल लुक में काफी पसंद किया जा रहा है। इसे सजाने के लिए आप इस तरह के क्राउन हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इसमें आपको कई तरह के डिजाइन जैसे फ्लोरल, जरकन, कुंदन तक में कई वैरायटी मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की हेयर एक्सेसरी इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल से लेकर वेवी हेयर स्टाइल तक को चुन सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज के ये लेटेस्ट डिजाइंस और उनसे जुड़ी बातें आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।