Chandbali Jhumka Designs: ईद पर लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पहनें ये 4 चांद-बाली झुमके, देखें डिजाइन्स

Latest Chandbali Jhumka Designs For Eid: बकरीद का त्योहार बस कुछ दिनों में आने वाला है। ऐसे में यदि आप अपना लुक सबसे हटके देखने चाहती हैं, तो आज हम आपको चांद-बाली झुमके के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं।
Indian earrings design

बकरीद का त्योहार आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में अबतक आपने अपना लुक तो डिसाइड कर ही लिया होगा कि आखिर इस फेस्टिवल के मौके पर क्या पहना जाए। किसी भी त्योहार पर हर को अपना लुक ऐसा क्रिएट करना चाहता है कि वो सबसे जुदा नजर आए। इसके लिए हमें अपने ऑउटफिट के साथ परफेक्ट और सुंदर ज्वेलरी का सलेक्शन करना भी जरूरी होता है। तब जाकर पूरा लुक निखर कर आता है। वहीं ज्वेलरी में सबसे ज्यादा इयररिंग्स हमारे लुक की शोभा बढ़ाते हैं। अधिकतर लड़कियों के पास आपको झुमकों का कलेक्शन देखने को मिलेगा।

आजकल बाजारों में भी तरह-तरह के डिजाइन वाले इयररिंग्स की भरमार देखने को मिल रही है। जिसमें से आप भी अपने ईद के लिए कोई खरीदकर लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। यदि आपने ईद के लिए ड्रेस की शॉपिंग कर ली है और आप इयररिंग्स को लेकर कंफ्यूज है, तो आज हम आपको लेटेस्ट चांद-बाली इयररिंग्स के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपने हर तरह के सूट संग पेयर अप कर सकती हैं। यकीनन इन इयररिंग्स को पहनने के बाद आप एकदम चांद का टुकड़ा नजर आएंगी। आइए देखें चांद-बाली झुमकों के कुछ ट्रेंडी डिजाइंस।

लेटेस्ट चांद-बाली इयररिंग्स डिजाइंस

1 पर्ल वर्क चांद-बाली झुमका

अगर आपको अपने अनारकली सूट लुक को रिच लुक देना चाहती हैं, तो आज आप इस तरह के पर्ल वर्क वाले चांद-बाली झुमकों को ट्राई कर सकती हैं। यह झुमके आपको क्लासी और डिसेंट लुक देंगे। इन इयररिंग्स पर कलरफुल स्टोन और गजरा बीड्स का वर्क किया गया है। ऐसे में उनका लुक काफी बेहतरीन लग रहा है। यदि आपका फेस पतला है तो यह झुमके आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 से 700 रुपये के बीच आसान से मिल जाएंगे।

kundan chand bali

2 गोल्डन मीनाकारी वर्क चांद-बाली

अगर आपकी शादी हो चुकी है और आप अपना लुक रिच बनाना चाहती हैं, तो उसके लिए ऐसे गोल्डन मीनाकारी वर्क झुमकों को पहन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स काफी रॉयल लुक देते हैं। ईद के मौके पर यह झुमके आपके लिए बेस्ट रहेंगे। यह आपको ईद पार्टी पर पारंपरिक और शानदार लुक देंगे। इनको आप अपने किसी भी गोल्डन वर्क वाले सूट के संग पहन सकती हैं। इस तरह के चांद-बाली इयररिंग्स किसी भी लोकल मार्केट से आप महज 200 से 500 रुपये के बीच खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Long Earring Designs: एक जैसे झुमके पहनने के बजाय अपने आउटफिट के साथ शामिल करें ये खूबसूरत 4 लॉन्ग इयररिंग डिजाइन

golden chand bali

3 कुंदन विद कलरफुल स्टोन चांद-बाली

ईद पर पहनने के लिए कलरफुल स्टोन विद कुंदन वर्क चांदबाली झुमकों से बेहतर कोई चॉइस नहीं हो सकती है। कुंदन ज्वेलरी बहुत समय से फैशन की दुनिया का हिस्सा है। इसे आप फेस्टिवल और शादी फंक्शन के मौके पर कैरी कर सकती हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक एकदम ट्रेडिशनल लगता है। यह चांद-बाली कुंदन इयररिंग्स साड़ी और सूट हर इसी के संग पहनें जा सकते हैं। हालांकि यह झुमके आपको महंगे मिलेंगे। ऐसे में आप इन्हें 500 से 800 रुपये के बीच ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Kundan Chandbali Earrings: कुंदन चांदबाली की नई और लेटेस्ट डिजाइन आपके ट्रेडिशनल लुक को बना देगी खास

colorful stone chand bali

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP