नवरात्रि के त्योहार पर घर में किसी भी प्रकार के आयोजन पर सलवार सूट पहन रही हैं, तो अपने लुक को और भी बेहतर बनने के लिए सही ईयररिंग्स का चुनाव जरूर करें। इस बात का ध्यान रखें कि बाजार में आपको बहुत सारी फैंसी ईयररिंग्स मिल जाएंगी, मगर थोड़ा भी कंफ्यूजन हो तो रिस्क लेने के जगह आप चांदबालियों को अपने लिए चुन सकती हैं। आपको इसमें भी बहुत सारी वेराइटी मिलेंगी आप आपनी पसंद और ड्रेस के अनुसार इसका चुनाव कर सकती हैं। इसमें आपको केवल डिजाइन ही नहीं बल्कि अलग-अलग स्टोन वर्क वाली चांदबालियां भी मिल जाएंगी। इतना ही नहीं हैवी, लाइट वेट से लेकर आपको आकार में बड़ी और छोटी चांदबालियों की वेराइटी भी देखने को मिल जाएंगी। चलिए कुछ डिजाइंस हम आपको दिखाते हैं।
अगर आपका चेहरा ओवल शेप का है, तो झालर वाली चांदबाली आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह ईयररिंग्स न केवल आपके लुक को क्लासी बनाएंगे, बल्कि आपकी सादगी में भी निखार लाएंगे। झालर वाली चांदबाली की खासियत यह होती है कि यह हल्की होने के बावजूद बेहद आकर्षक लगती है।
इसे जरूर पढ़ें: Earrings For Sawan 2024: सावन में साड़ी के साथ पहनें चांदबाली के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत
इस तरह की डिजाइन वाली चांदबालियां लंबे चेहरे पर बहुत जंचती हैं और आप इन्हें किसी हैवी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर नवरात्रि में माता की चौकी का कार्यक्रम है, तो उसमें आप हैवी सलवार सूट के साथ इसे पहन सकती हैं। बाजार में यह आपको जरकन, अमेरिकन डायमंड और कलरफुल स्टोंस में मिल जाएंगी।
यह विडियो भी देखें
सिल्क सलवार सूट के साथ रॉयल लुक वाली हैवी और बारीक काम वाली चांदबाली कैरी करें। बाजार में आपको इस तहर की बालियां झूमर के साथ मिलेंगी और पारंपरिक और एथनिक लुक के लिए यह एक परफेक्ट विकल्प है।
इसे जरूर पढ़ें: Chandbali Earring Designs: सूट और साड़ी हर किसी पर अच्छी लगेंगी चांदबाली, आप दिखेंगी खूबसूरत
अगर आपका चेहरा लंबा और चौड़ा है, तो छोटे आकार वाली चांदबाली सबसे बेहतर रहेंगी। यह हल्की और एलिगेंट दिखती हैं और आपको एक मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक देती हैं। यह उन महिलाओं के लिए खासकर परफेक्ट हैं, जो बड़े ईयररिंग्स पहनने में असहज महसूस करती हैं।
अगर आपने नवरात्रि में सिंपल सलवार सूट पहना हुआ है, लेकिन उसमें एक ग्रेसफुल टच जोड़ना चाहती हैं, तो लटकन वाली चांदबाली एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। यह गोल और लंबे चेहरे पर खासतौर पर बेहद खूबसूरत लगती हैं। लटकन वाली चांदबाली न केवल लाइटवेट होती हैं, बल्कि इसे कैरी करना भी बेहद आसान होता है।
नवरात्रि में अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए चांदबाली ईयररिंग्स को अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर शामिल करें। यह हर प्रकार के चेहरे और आउटफिट के साथ परफेक्ट लगती हैं। ऊपर बताए गए डिजाइंस में से अपनी पसंद के अनुसार कोई भी विकल्प चुनें और इस नवरात्रि पर अपने लुक को एक नया और खास अंदाज दें।
यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपनी सलाह हमें ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।