Chandbali Designs: चैत्र नवरात्रि में सिंपल से सलवार सूट में भी आप गजब ढाएंगी आप, बस चांदबाली के ये डिजाइंस कर लें अपने ज्‍वेलरी बॉक्‍स में शामिल

चांदबाली झुमकों को पारंपरिक भारतीय आभूषणों में बेहद खास माना जाता है। इसकी खूबसूरती और विविध डिजाइनों की वजह से यह हर महिला की ज्वेलरी बॉक्स में जरूर शामिल होना चाहिए। चलिए हम आपको इनकी कुछ डिजाइंस दिखाते हैं। 
image

नवरात्रि के त्‍योहार पर घर में किसी भी प्रकार के आयोजन पर सलवार सूट पहन रही हैं, तो अपने लुक को और भी बेहतर बनने के लिए सही ईयररिंग्‍स का चुनाव जरूर करें। इस बात का ध्‍यान रखें कि बाजार में आपको बहुत सारी फैंसी ईयररिंग्‍स मिल जाएंगी, मगर थोड़ा भी कंफ्यूजन हो तो रिस्‍क लेने के जगह आप चांदबालियों को अपने लिए चुन सकती हैं। आपको इसमें भी बहुत सारी वेराइटी मिलेंगी आप आपनी पसंद और ड्रेस के अनुसार इसका चुनाव कर सकती हैं। इसमें आपको केवल डिजाइन ही नहीं बल्कि अलग-अलग स्‍टोन वर्क वाली चांदबालियां भी मिल जाएंगी। इतना ही नहीं हैवी, लाइट वेट से लेकर आपको आकार में बड़ी और छोटी चांदबालियों की वेराइटी भी देखने को मिल जाएंगी। चलिए कुछ डिजाइंस हम आपको दिखाते हैं।

झालर वाली चांदबाली

chandbali designs

अगर आपका चेहरा ओवल शेप का है, तो झालर वाली चांदबाली आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह ईयररिंग्स न केवल आपके लुक को क्लासी बनाएंगे, बल्कि आपकी सादगी में भी निखार लाएंगे। झालर वाली चांदबाली की खासियत यह होती है कि यह हल्की होने के बावजूद बेहद आकर्षक लगती है।

मूल्य: बाजार में आपको यह 200 रुपये से 500 रुपये तक मिल सकती हैं और अगर आप इसे मांगटीके के साथ लेना चाहें, तो इसकी कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें:Earrings For Sawan 2024: सावन में साड़ी के साथ पहनें चांदबाली के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत

स्‍पाइरल डिजाइन वाली चांदबाली

chandbali designs for chaitra navratri

इस तरह की डिजाइन वाली चांदबालियां लंबे चेहरे पर बहुत जंचती हैं और आप इन्‍हें किसी हैवी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर नवरात्रि में माता की चौकी का कार्यक्रम है, तो उसमें आप हैवी सलवार सूट के साथ इसे पहन सकती हैं। बाजार में यह आपको जरकन, अमेरिकन डायमंड और कलरफुल स्‍टोंस में मिल जाएंगी।

मूल्य: यह जरकन, अमेरिकन डायमंड और कलरफुल स्टोन्स में उपलब्ध होती हैं। इनकी कीमत 1000 रुपये से ऊपर होती है।

रॉयल लुक वाली चांदबाली

chandbali desigsn

सिल्‍क सलवार सूट के साथ रॉयल लुक वाली हैवी और बारीक काम वाली चांदबाली कैरी करें। बाजार में आपको इस तहर की बालियां झूमर के साथ मिलेंगी और पारंपरिक और एथनिक लुक के लिए यह एक परफेक्ट विकल्प है।

मूल्य: यह 150 रुपये से 250 रुपये तक की रेंज में बाजार में उपलब्ध होती है।

इसे जरूर पढ़ें:Chandbali Earring Designs: सूट और साड़ी हर किसी पर अच्छी लगेंगी चांदबाली, आप दिखेंगी खूबसूरत

छोटे आकार की चांदबाली

chandbali ki latest designs

अगर आपका चेहरा लंबा और चौड़ा है, तो छोटे आकार वाली चांदबाली सबसे बेहतर रहेंगी। यह हल्की और एलिगेंट दिखती हैं और आपको एक मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक देती हैं। यह उन महिलाओं के लिए खासकर परफेक्ट हैं, जो बड़े ईयररिंग्स पहनने में असहज महसूस करती हैं।

मूल्य: यह 50 रुपये से 100 रुपये तक की कीमत में आसानी से बाजार में मिल जाती हैं।

लटकन वाली चांदबाली

chandbali designs for chaitra navratri

अगर आपने नवरात्रि में सिंपल सलवार सूट पहना हुआ है, लेकिन उसमें एक ग्रेसफुल टच जोड़ना चाहती हैं, तो लटकन वाली चांदबाली एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। यह गोल और लंबे चेहरे पर खासतौर पर बेहद खूबसूरत लगती हैं। लटकन वाली चांदबाली न केवल लाइटवेट होती हैं, बल्कि इसे कैरी करना भी बेहद आसान होता है।

मूल्य: यह 200 रुपये से 500 रुपये के बीच बाजार में उपलब्ध होती हैं।

नवरात्रि में अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए चांदबाली ईयररिंग्स को अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर शामिल करें। यह हर प्रकार के चेहरे और आउटफिट के साथ परफेक्ट लगती हैं। ऊपर बताए गए डिजाइंस में से अपनी पसंद के अनुसार कोई भी विकल्प चुनें और इस नवरात्रि पर अपने लुक को एक नया और खास अंदाज दें।

यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपनी सलाह हमें ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्‍स में लिखना न भूलें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP