herzindagi
popular hair styles

Google Year In Search 2023: इस साल इन हेयर स्टाइल्स को किया गया सबसे ज्यादा पसंद, डालें नजर और करें स्टाइल

परफेक्ट लुक पाने के लिए आपको अपने चेहरे के आकार के हिसाब से ही हेयर स्टाइल को चुनना चाहिए और इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-22, 20:08 IST

हम सभी स्टाइलिश दिखने के लिए क्या-कुछ नहीं करते हैं और इसके लिए हम कई नामी सेलेब्स के लुक्स को भी रीक्रिएट करते हैं। किसी भी लुक को कम्प्लीट करने के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन कई हेयर स्टाइल्स आसानी से मिल जाएंगे।

फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है और कुछ नया लेकर आ रहा है। बदलते दौर में और साल के आखिर में हम आपको दिखाने वाले हैं इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने और पसंद किए जाने वाले कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स जिन्हें सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता ने काफी पसंद किया है। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को क्रिएट करने के आसान टिप्स।

स्लीक हेयर स्टाइल लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

एलिगेंट और सिंपल लुक के लिए आजकल स्लीक हेयर स्टाइल्स को काफी पसंद किया जा रहा है। सालभर की बात करें तो स्लीक लुक में बन और ओपन दोनों ही हेयर स्टाइल्स को जमकर पसंद किया गया है। इस तरह के लुक को खासकर टर्टल नेकलाइन के साथ काफी पसंद किया जा रहा है। ओपन स्लीक लुक की बा करें तो एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने ब्राइडल लुक के लिए फ्रंट स्टाइलिंग के लिए स्लीक लुक को चुना है और बची लेंथ को ओपन ही रखा है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

इसके अलावा स्लीक बन हेयर स्टाइल में आपको कई तरीके के लुक्स देखने को नजर आ जाएंगे। इस तरह का हेयर स्टाइल आप केवल 5 मिनट के अंदर ही बना सकती हैं। वहीं अगर आपका अचानक कहीं भी जाने का प्लान बन गया है और आपके बाल ऑयली हो रहे हैं तो इस तरह का स्लीक बन आपके लिए बेस्ट रहेगा। केवल आपको चेहरे पर आने वाले बेबी हेयर को सेट करना होगा ताकि आपका लुक परफेक्ट नजर आए।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: देखें इस साल के टॉप पार्टी लुक्स

ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल 

open wavy curls hair style

मेसी लुक में इस साल ओपन वेवी हेयर स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको अनगिनत एक्ट्रेसेस के लुक्स मिल जाएंगे। वहीं हर टाइप और लेंथ के बालों पर यह हेयर स्टाइल बेहद खिलकर नजर आता है। इस तरह के हेयर स्टाइल को आप बीची वेव्स भी कह सकते हैं। इसके लिए आप हेयर कर्लर की मदद से बालों के कर्ल्स करें और फिर इन्हें अपने हाथों की उंगलियों की मदद से हल्का-हल्का खोल दें। ध्यान रहे कि हर स्टेप के बाद आप बालों में हेयर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपका हेयर स्टाइल लम्बे समय तक टिका रहे।

फ्रंट बैंग्स लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

इस हेयर स्टाइल वैसे तो फ्रंट बैंग्स कहा जाता है, लेकिन एक जमाने पहले भारत में इसे साधना कट के नाम से जाना जाता था। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड में पहली बार इस तरह के हेयर स्टाइल को दर्शकों द्वारा देखा गया था। देखते ही इस लुक को काफी पसंद किया गया था। बस तभी से यह साधना कट के नाम से काफी चर्चा में आ गया था।

अब की बात करें तो यह हेयर स्टाइल कोरिया के सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है और वहीं से देखकर यह एक बार फिर से फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गया है। हालही में एक्ट्रेस कियारा आडवानी को इस तरह के हेयर स्टाइल में देखा गया है। इसके अलावा ऐश्वर्या राइ बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन को भी यह लुक काफी पसंद है और बचपन से ही बार-बार फ्रंट बैंग्स करवाना ही पसंद करती आ रही हैं।

मेसी बन हेयर स्टाइल्स 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

मेसी लुक वाला बन खासकर हम साड़ी के साथ स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं अगर बालों का कलर ब्लैक के अलावा गोल्डन या ब्राउन मिक्स हो तो मेसी हेयर लुक काफी खूबसूरती के साथ बालों को स्टाइलिश लुक देने में मदद करता है। मेसी लुक को हर टाइप और लेंथ के बालों में डोनट या हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके क्रिएट किया जा सकता है।

बबल ब्रेड हेयर स्टाइल 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

 

ब्रेड्स में आजकल वॉटरफॉल के बाद अब बबल ब्रेड हेयर स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है। इस लुक को खासकर लॉन्ग लेंथ हेयर वाले ही ट्राई कर सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहे तो नकली बाल यानी हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके भी इस तरह से बबल ब्रेड हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। सेलेब्स की बात करें तो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस खूबसूरत हेयर स्टाइल को स्टाइल किया है।

इसे भी पढ़ें: दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

स्ट्रैट ओपन हेयर स्टाइल्स 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

सिंपल और सोबर लुक के लिए केवल बालों को प्रेस्सिंग मशीन की मदद से स्ट्रैट करके भी स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह का लुक खासकर ऐश्वर्या राइ बच्चन, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी और परिणीति चोपड़ा ने काफी बार स्टाइल किया है। सबसे ज्यादा परिणीति चोपड़ा ने इस लुक को पसंद किया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि परिणीति ने अपने ब्राइडल लुक के लिए भी अपने बालों को इसी तरह से ओपन ही रखा है।

 

अगर आपको सालभर में पसंद किए जाने वाले खूबसूरत हेयर स्टाइल्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।