पर्ल ज्वेलरी को करना चाहती हैं स्टाइल तो काजोल के इन लुक्स पर एक नजर जरूर डालें

किसी भी तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करने से पहले आपको अपने चेहरे के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

kajol pearl jewellery collection in hindi

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। लेटेस्ट फैशन की लगभग सभी चीजों को हम स्टाइल करना काफी पसंद करते हैं। वहीं आजकल हम एवरग्रीन और सस्टेनेबल फैशन को स्टाइल करना बेहद पसंद करते हैं। एवरग्रीन की बात करें तो एक्सेसरीज में पर्ल डिजाइन को काफी पसंद किया जाता है और लगभग इसे आप हर तरह के आउटफीट के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

पर्ल डिजाइन ज्वेलरी को स्टाइल करने की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस काजोल अपने सोशल मीडिया पर काफी तरह की अलग-अलग आउटफिट्स के साथ पर्ल स्त्यल्र ज्वेलरी को स्टाइल कर रही हैं। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस के कुछ स्टाइलिश पर्ल लुक्स और जानेंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।

काजोल की स्टाइल की पर्ल चैन डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

पर्ल डिजाइन की चैन आप इंडो-वेस्टर्न या वेस्टर्न वियर तक के साथ भी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की चैन आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। वहीं अगर आप इस तरह की चैन के साथ चाहे तो मैचिंग इयररिंग्स को भी कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके वेस्टर्न ड्रेस लुक को करेंगे अपग्रेड

काजोल के पहने पर्ल इयररिंग्स

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

पर्ल में आपको काजोल के सोशल मीडिया पर ही काफी तरह-तरह की वैरायटी के इयररिंग्स देखने को नजर आ जाएंगे। बता दें कि रोजाना के लिए आप केवल सिंगल या डबल पर्ल डिजाइन वाले इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपको लगभग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

इसके अलावा आप अगर किसी पार्टी या फंक्शन में जा रही हैं तो इस तरह के हैवी डिजाइन में भी आपको पर्ल वर्क डिजाइन नजर आ ही जाएगा। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको लगभग 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।इसे भी पढ़ें :चेहरे के आकार के हिसाब से चुनें झुमकी इयररिंग्स, दिखेंगी खूबसूरत

काजोल के पहने पर्ल चोकर नेकपीस

pearl choker design

डीप नेक लाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का स्टेटमेंट मल्टी-लेयर वाला नेक पीस आपके लूके में चार चांद लगाने में मदद करेगा। वहीं इस तरह के लुक के साथ आप मैचिंग पर्ल डिजाइन के ही स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आपको ग्रीन स्टोन के अलावा भी कई कलर्स जैसे मैरून, ब्लैक या व्हाइट स्टोन में भी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का चोकर आपको लगभग 200 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको एक्ट्रेस काजोल की तरह स्टाइल की हुई पर्ल ज्वेलरी और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP