400 रुपये से कम में मिल रही इन कुर्तियों को पहन आप दिखेंगी और खूबसूरत

Kurti for Women: गर्मियों के मौसम में कुर्तियां पहनना सबसे अच्छा विकल्प है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं सिर्फ 400 रुपये से भी कम में मिल रही कुर्तियों के कुछ शानदार डिजाइन। 

 
kurtis for women

Kurti for Women: गर्मियों के मौसम में हम सभी लाइट कपड़े पहनना पसंद करते हैं। अगर भी पसीनों से परेशान ना होकर कुछ आरामदायक पहनना चाहती हैं तो आपके लिए कुर्ती एक अच्छी विकल्प है। आरामदायक होने के साथ-साथ कुर्ती पहनी हुई भी काफी खूबसूरत लगती है। साथ ही कुर्ती को खरीदने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ कुर्तियों जिन्हें आप घर बैठे-बैठे 400 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

हर कोई पहन सकता है ऐसी कुर्ती

short kurti for women

आजकल शॉर्ट कुर्ती एक बार फिर ट्रेंड में आ गई है। कॉलेज जाने वाली लड़की से लेकर हाउसवाइफ तक, हर कोई इस कुर्ती को पहन खास लग सकता है। घर पर पहनने के साथ-साथ इस तरह के कुर्ती के साथ लाइट मेकअप कर आप बच्चों की स्कूल की पीटीएम जैसे इवेंट भी अटेंड कर सकती हैं। Myntra पर यह कुर्ती 250 रुपये में मिल रही है।

क्लासी लुक के लिए पहने ऐसी कुर्ती

classy kurti for women

सिंपल और क्लासी लुक लेने के लिए इस तरह की कुर्ती बेस्ट है। आप इस कुर्ती को सलवार, प्लाजो और पेंट के साथे भी पहन सकते हैं। इस कुर्ती के कई कलर भी मौजूद है जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुज कर सकते हैं। Myntra पर यह कुर्ती 329 रुपये की मिल रही है।

प्लेन कुर्ती करें ट्राई

plain kurti

प्रिंटेड और शॉर्ट कुर्ती के साथ-साथ आप प्लेन कुर्ती भी ट्राई कर सकते हैं। इस कुर्ती का कोलर स्टाइल इसे खास बनाती है। हां अगर आपके शोल्डर ज्यादा ब्रांड है तो आप कोलर स्टाइल की कुर्ती को पहनना अवोइड कर सकते हैं। प्लेन कुर्तियों के साथ सिल्वर ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है।

गर्लिश लुक के लिए बेस्ट है यह कुर्ती

kurtis for girlish look

गर्लिश लुक लेने के लिए इस तरह की कुर्ती बेस्ट है। खासतौर पर कॉलेज और ऑफिस की महिलाओं पर इस टाइप की कुर्ती काफी अच्छी लगती हैं।

इसे भी पढ़ेंःकुर्ती घेरे के ये लेटेस्ट डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Flipkart, Amazon, Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP