herzindagi
kurti ghera designs for ladies

कुर्ती घेरे के ये लेटेस्ट डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद

अगर आप सिंपल कुर्ती से अपने शरारा लुक को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, तो इस लेख में बताए गए डिजाइन आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं क्योंकि आज हम आपको घेरे के लेटेस्ट डिजाइन बताने जा रहे हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-28, 18:26 IST

हम लड़कियों को कपड़े बनाने का बहुत ही शौक होता है, खासकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स का। इसलिए हमारे वार्डरोब में लहंगा, साड़ी, कुर्ती की भरमार होती है, लेकिन इसके बाद भी नए कपड़े बनाने की ख्वाहिश कम नहीं होती। मार्केट में जब भी कुछ नया फैशन आता है, तो हम सबसे पहले खरीदकर लाते हैं। मगर इस वक्त हम कुर्ती को ज्यादा पहनना पसंद करते हैं और हमेशा कुर्ती के नए-नए डिजाइन तलाशते रहते हैं।

इसलिए कई बार हम रेडीमेड कुर्ते न पहनकर फैब्रिक से कुर्ती डिजाइन करवाते हैं। हालांकि महिलाओं को नेक या फिर स्लीव्स के डिजाइन समझ में आ जाते हैं, लेकिन घेरे के डिजाइन खास समझ में नहीं आते। अगर आपके भी डिजाइन समझ में नहीं आ रहे हैं, तो आपके यह लेख काम आ सकता है क्योंकि आज हम आपके लिए घेरे के लेटेस्ट डिजाइन साझा कर रहे हैं।

कंगूरा कुर्ती घेरा डिजाइन

kurti ghera designs

अगर आप कुर्ती को सलवार के साथ पहन रही हैं, तो आप घेरा कंगूरे वाला रख सकती हैं। कंगूरे का शेप अलग-अलग हो सकता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप सिंपल शेप ही सेलेक्ट करें। ऐसा नहीं है कि आपको कंगूरे वाला डिजाइन सिर्फ चकोर घेरे पर डिजाइन करवाना है। आप साइड से कट लगाकर भी कंगूरे वाला घेरा डिजाइन करवा सकती हैं। हालांकि, साइड कंगूरे वाली कुर्ती पैंट के साथ ज्यादा अच्छी लगेगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-Choli Designs: साड़ी और लहंगे को ग्‍लैमरस लुक देंगी शॉर्ट चोली की ये डिजाइंस

बेल कुर्ती घेरा डिजाइन

हम बेल की मदद से सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश टच दे सकती हैं। इसके लिए हमें बेल कुर्ती के घेरे, कुर्ती की स्लीव्स, कुर्ती के नेक आदि पर लगा सकती हैं। (कुर्ती स्लीव्स के ये ट्रेंडी डिजाइन) अगर आप कुर्ती के साथ प्लाजो, सलवार या फिर हैवी दुपट्टा वियर करना चाहती हैं, तो आप लेस से हैवी डिजाइन भी बना सकती हैं। कुर्ती पर गोटा की 3 लेयर लगा सकती हैं वर्ना किरण पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

नेट कुर्ती घेरा डिजाइन

net kurti ghera designs

आजकल कुर्ती के दामन नेट फैब्रिक में भी आने लगे हैं, लेकिन यह डिजाइन लॉन्ग कुर्ती पर ज्यादा अच्छा लगता है। भले ही वह फ्रंट ओपनिंग कुर्ती हो या फिर प्रिंटेड कुर्ती। आप चाहें तो इस लुक में स्टनिंग एसेसरीज कैरी करके एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं या फिर स्कार्फ को भी इस आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकता है। (लंबी कुर्तियों को इस अंदाज में पहनें)

मल्टी फैब्रिक कुर्ती घेरा डिजाइन

Multi fabric ghera designs

आप कुर्ती का घेरा बनाने के लिए मल्टी कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आजकल काफी ट्रेंड में है, जिसे शॉर्ट कुर्ती के साथ ज्यादा पहना जा रहा है। अगर आप शरारा या सलवार पहनने के शौकीन हैं, तो इस डिजाइन को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

इस तरह की कुर्तियां आपको मार्केट में बहुत कम मिलेंगी, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे किसी टेलर से डिजाइन करवाएं। आप ब्लैक कुर्ती पर मल्टी घेरा बनवा सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Cotton Suit Designs: कॉटन सलवार कमीज के ये 3 डिजाइंस वॉर्डरोब में करें शामिल खिल उठेगी आपकी पर्सनालिटी

फैशन टिप-यदि बैली या फिर पीठ पर चर्बी है तो आपको शॉर्ट घेरे वाली कुर्ती नहीं पहननी चाहिए क्योंकि उससे शरीर की चर्बी बाहर लटकने लगती हैं, जो दिखने में अच्छा नहीं लगता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and instagram)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।